हेल्थ

बिना workout के तेजी से घटाएं वजन, इस्तेमाल करें इन आयुर्वेदिक चीजों का

आयुर्वेद के अनुसार Weight Loss करने के लिए कुछ मसालों का इस्तेमाल करना कारगर हो सकता है।

Weight Loss: बढ़ते वजन की समस्या के लिए लोग अपने आसानी के हिसाब से कई तरीके अपना रहे हैं।

कुछ लोग Excercise (workout) कर रहे हैं तो कुछ लोग अपने Diet में बदलाव ला रहे हैं। वजन घटाने का यह प्रोसेस स्लो काम करता है।

कुछ ऐसे भी छोटी-छोटी चीजें हैं जिसे अपनाकर बहुत कम समय में अधिक Weight Loss किया जा सकता है। आयुर्वेद के अनुसार Weight Loss करने के लिए कुछ मसालों का इस्तेमाल करना कारगर हो सकता है।

Lose weight fast without workout, use these ayurvedic things

आइए जानते हैं उन मसालों के बारे में जिनके सेवन से वजन कम होता है।

Turmeric

हल्दी के बिना कोई भी भारतीय खाना अधूरा है। यह पीला मसाला भारतीय घरों में औषधीय और धार्मिक दोनों महत्व रखता है। हल्दी वेट लॉस प्रॉपर्टीज होती हैं।

Lose weight fast without workout, use these ayurvedic things

हल्दी शरीर के मेटाबॉलिज्म को बढ़ाती है, जो वजन कम करने वाले लोगों के लिए अच्छा संकेत है। यह एंटीऑक्सिडेंट का भी एक अच्छा स्रोत है। आप इसमें हल्दी और काली मिर्च मिलाकर गर्म पानी ले सकते हैं। आप इसे एक गिलास दूध में भी मिला सकते हैं और सोने से पहले इसे पी सकते हैं।

Cumin

वजन घटाने के लिए जीरे का इस्तेमाल किया जाता है। दाल और सब्जी में जीरे का इस्तेमाल करने से इसका स्वाद बढ़ जाता है। जीरा खाने को पचाने में मददगार है।

Lose weight fast without workout, use these ayurvedic things

जीरा पेट में सूजन और गैस बनने से रोकने के लिए जाना जाता है। जीरे को पानी में भिगोकर सुबह सबसे पहले खाने से वजन कंट्रोल करने में मदद मिलती है।

Black Pepper

काली मिर्च खाने का स्वाद बढ़ाती है। काली मिर्च बॉडी से एक्सट्रा फैट को हटाने के लिए जानी जाती है। एक शोध अध्ययन के अनुसार,

Lose weight fast without workout, use these ayurvedic things

काली मिर्च में पाया जाने वाला पिपेरिन तत्व नई वसा कोशिकाओं के निर्माण के लिए भी मददगार है। खासतौर पर अगर आप बेली फैट की वजह से परेशान हैं, तो आपको खाने के ऊपर काली मिर्च जरूर छिड़कना चाहिए।

Cinnamon

खुशबूदार दालचीनी वेट लॉस में बहुत कारगर है। दालचीनी ब्लड शुगर लेवल को बैलेंस करती है और शरीर को भरा हुआ रखती है। इसे खाने से भूख भी कंट्रोल होती है।

Lose weight fast without workout, use these ayurvedic things

आप इसे अपनी चाय में शामिल कर सकते हैं, या इसे अपने पैनकेक के साथ ले सकते हैं। आप दालचीनी का एक छोटा सा टुकड़ा भी चबा सकते हैं। यह स्वाद में मीठा होता है।

Ginger

कई लोगों के लिए दिन की शुरुआत एक कप अदरक वाली चाय से होती है। अदरक डाइजेशन को बेहतर करता है और भूख को दबाता है।

Lose weight fast without workout, use these ayurvedic things

अदरक में एंटीऑक्सिडेंट भी होते हैं और इसमें सूजन को कम करने वाले तत्व होते हैं। अदरक से भूख में कमी आती है। आप अदरक को सब्जियों में भी डाल सकते हैं।

Disclaimer : यह जानकारी मेडिकल रिपोर्ट्स और स्वास्थ्य विशेषज्ञों की सुझाव के आधार पर लिखी गई है। News Aroma इनके सफल होने या इसकी सत्यता की पुष्टि नहीं करता है। इनके इस्तेमाल से पहले चिकित्सक का परामर्श जरूर लें।

यह भी पढ़े: भूख ना लगना एक गंभीर समस्या, अपनाएं ये घरेलू नुस्खे

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker