लाइफस्टाइल

मेथी के पत्तों से बनाएं बालों को खूबसूरत, जानिए Natural Hair Colour Powder बनाने का तरीका

महिलाएं घर पर Natural Hair Mask, Hair Cream बना लेती हैं और बालों को कलर करने के लिए नेचुरल मेहंदी या मेथी जैसी चीजों का इस्तेमाल भी किया जा सकता है। जो बालों को बिना हानि पहुंचाए खूबसूरत बनाते हैं। जिसे बालों पर लगाना भी आसान होता है।

Homemade Hair Color: आजकल सफेद बालों के समस्या से हर व्यक्ति परेशान है। कई लोग तो Market में उपलब्ध Hair Product का इस्तेमाल कर अपने बालों को Colour कर लेते हैं।

लेकिन ये Chemical Products कुछ दिनों के लिए ही होता है। फिर बाल वैसे ही सफेद हो जाते हैं। अगर आप भी ऐसी समस्याओं से परेशान हैं तो Naturals और Herbal Products का इस्तेमाल कर अपने बालों की खूबसूरती को वापस ला सकते हैं।

महिलाएं घर पर Natural Hair Mask, Hair Cream बना लेती हैं और बालों को कलर करने के लिए नेचुरल मेहंदी या मेथी जैसी चीजों का इस्तेमाल भी किया जा सकता है। जो बालों को बिना हानि पहुंचाए खूबसूरत बनाते हैं। जिसे बालों पर लगाना भी आसान होता है।

Make hair beautiful with fenugreek leaves, know how to make Natural Hair Color Powder

आइए जानते हैं घर पर मेथी के पत्ते से बनार Natural Hair Colour Powder के बारे में

सामग्री-

1 कप- मेथी के पत्ते (ताजे)

1 कप- हिना पाउडर

1 कप- इंडिगो पाउडर

1 चम्मच – हेयर कंडीशनर (कोई भी)

1 चम्मच- नारियल का तेल

Make hair beautiful with fenugreek leaves, know how to make Natural Hair Color Powder

बनाने का तरीका

मेथी के पत्तों से हेयर कलर बनाने के लिए सबसे पहले आप मेथी के पत्तों को साफ करें और इसका पाउडर बना लें।
अब इस पाउडर को एक बाउल में निकाल लें और फिर इसमें हिना पाउडर, इंडिगो पाउडर को डालकर अच्छी तरह के मिला लें। (इंडिगो पाउडर क्या है)
आप इसे स्टोर करके रख सकती हैं और जब आपको इस्तेमाल करना हो तो आप इसमें हेयर कंडीशनर और तेल मिलाकर ही इस्तेमाल करें।

Make hair beautiful with fenugreek leaves, know how to make Natural Hair Color Powder

इस्तेमाल करने का तरीका

जब भी आपको इस कलर को इस्तेमाल करना हो, तो आप सबसे पहले अपने बालों को धो लें।
फिर इस पाउडर को एक बाउल में निकालें और अपनी जरूरत के अनुसार इसमें कंडीशनर और तेल मिला लें।
फिर इसे आप ब्रश की सहायता से अपने बालों पर लगा लें और लगभग 3-4 घंटे तक ऐसे ही लगा रहने दें।
जब 4 घंटे हो जाएं तो आप अपने सादे पानी से धो लें।

Make hair beautiful with fenugreek leaves, know how to make Natural Hair Color Powder

इस तरह करें Hair Colour Store

आप अपने हेयर पाउडर को स्टोर करना चाहती हैं, तो आप अपने बचे हुए हेयर पाउडर को शीशे के जार में स्टोर करके रख सकती हैं। इसके लिए सबसे पहले आप जार को अच्छी तरह से धो लें और फिर इसे सुखा लें।

क्योंकि अगर आपका जार गीला होगा, तो आपका कलर खराब हो जाएगा। अब आप कलर को जार में डाल दें और इसे एक पेपर से कवर कर दें। फिर इसका कैप लगाकर ठंडी जगह पर रख दें और जब आपको इस्तेमाल करना हो, तो इसे सुखी चीज से ही निकालें।

इस तरह करें कलर्ड बालों की देखभाल

आप बालों को कलर करने के बाद केमिकल प्रोडक्ट का इस्तेमाल कम करें।
अपने बालों को कलर करने के बाद गर्म पानी का इस्तेमाल कम करें।
अपने बालों को धूप से भी बचाने की कोशिश करें।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker