झारखंड

अरुप चटर्जी समेत कई पर सुखदेवनगर थाना में धोखाधड़ी का नामजद केस दर्ज

रांची: (New Delhi) दिल्ली निवासी और टोटल ब्रॉडकास्ट सोल्यूशन कंपनी (Total Broadcast Solution Company) के निदेशक Himanshumani Tripathi  ने रांची से संचालित एक निजी न्यूज चैनल के संचालक पर 16.66 लाख रुपये की धोखाधड़ी का आरोप लगाया है।

त्रिपाठी के आवेदन पर सुखदेवनगर थाना में नामजद केस दर्ज किया गया है।

FIR में न्यूज चैनल के अरुप चटर्जी, निदेशक बेबी चटर्जी, रचना नायर, अनूप सोनू, अभिजीत, राकेश कुमार सिन्हा पर 16.66 लाख रुपये के प्रसारण में प्रयुक्त तकनीकी उपकरण (Technical Equipment) मंगाकर पैसे न देने का आरोप है।

मुंबई की कंपनी से भी धोखाधड़ी का आरोप

आरोप है कि उपकरणों को इन लोगों ने अलग-अलग पते पर मंगाया। एक बार मात्र 2.50 लाख का भुगतान किया गया। शेष राशि का भुगतान मांगने पर हत्या (Murder) की धमकी दी गई।

मुंबई की कंपनी से भी धोखाधड़ी का आरोप पुलिस के मुताबिक पूर्व में भी न्यूज चैनल पर मुंबई की एक कंपनी के निदेशक ने लाखों कीं Fraud (धोखाधड़ी) का मामला दर्ज कराया था। दोनों मामलों में पुलिस जांच कर रही है।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker