ऑटो

नए लुक के साथ मार्केट में Maruti Ertiga Cruise की हुई एंट्री, तगड़े फीचर्स…

कर प्रेमियों के लिए मार्केट में मारुति की नई गाड़ी का अवतरण। कंपनी ने अपनी नई अर्टिगा क्रूज हाइब्रिड कार (Maruti Ertiga Cruze Hybrid) लान्च कर दी है।

Maruti Ertiga Cruze Hybrid: कर प्रेमियों के लिए मार्केट में मारुति की नई गाड़ी का अवतरण। कंपनी ने अपनी नई अर्टिगा क्रूज हाइब्रिड कार (Maruti Ertiga Cruze Hybrid) लान्च कर दी है।

इस MPV में मारुति ने कई बड़े बदलाव किए है, जिसमें कंपनी ने कार का Exterior और इंटीरियर के साथ पावरफुल बैटरी भी दी है। मारुति ने नई अर्टिगा को दो कलर ऑप्शन Pear White+Cool Black Dual Tone और Intensified Cool Black Color में पेश किया है।

Maruti Ertiga Cruze Hybrid के फिचर्स

नए लुक के साथ मार्केट में Maruti Ertiga Cruise की हुई एंट्री, तगड़े फीचर्स... Maruti Ertiga Cruise entered the market with a new look, strong features...

Maruti Ertiga Cruise का ये हाइब्रिज वर्जन है, जो पेट्रोल और CNG कार से Fuel Efficiency में सस्ती पड़ती है, क्योंकि मारुति ने इसमें पहले के मुकाबले ज्यादा दमदार बैटरी दी है।

साथ ही मारुति अर्टिगा क्रूज हाइब्रिड वर्जन में आपको स्पोर्टी लुक मिलता है, जो इस MPV के एक्सपीरियंस को बेहतर बनाता है।

नई अर्टिगा के इंटीरियर में काफी बदलाव किया गया है, जिसमें इस MPV में 17।78cm का Smartplay Pro Touchscreen Infotainment System, Arkamys Sound System, Android Auto और Apple Car Play System, Cruise Control, Automatic Climate Control, Ambient Lighting, Push Button Start, Steering Mounted Controls और 360 व्यू डिग्री कैमरा दिया गया है।

नए लुक के साथ मार्केट में Maruti Ertiga Cruise की हुई एंट्री, तगड़े फीचर्स... Maruti Ertiga Cruise entered the market with a new look, strong features...

साथ ही इसके Exterior की बात करें तो नई अर्टिगा में Sporty Front Bumper, Side Under Spoiler, Side Body Decal, Rear Upper Spoiler, Under Spoiler के साथ स्पोर्टी रियर बम्पर, 16 इंच एलॉय व्हीकल, LED हेडलैंप, LED टेल लैंप और फ्रंट फॉग लैंप दिया गया है।

नई अर्टिगा में 1।5 लीटर K15B पेट्रोल इंजन माइल्ड-हाइब्रिड टेक्नोलॉजी के साथ दिया है, जो 103ps की पावर और 138Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इस MPV में 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और 6 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ दिया है। नई अर्टिगा में 20 किमी प्रति लीटर की माइलेज मिलती है।

नए लुक के साथ मार्केट में Maruti Ertiga Cruise की हुई एंट्री, तगड़े फीचर्स... Maruti Ertiga Cruise entered the market with a new look, strong features...

मारुति अर्टिगा को फिलहाल इंडोनेशिया में लॉन्च किया गया है। जिसकी कीमत IDR 288 मिलियन है। जो भारतीय करेंसी के हिसाब से 15।3 लाख रुपए एक्स शोरूम होती है। वहीं इसके Automatic Variant की प्राइस भारतीय रुपए में 16 लाख रुपए होती है। भारत में Ertiga Cruise Hybrid 2024 के अंत में लॉन्च होने की उम्मीद है। ग्राहकों को इस कर का इंतजार है।

नए लुक के साथ मार्केट में Maruti Ertiga Cruise की हुई एंट्री, तगड़े फीचर्स... Maruti Ertiga Cruise entered the market with a new look, strong features...

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker