झारखंड

झारखंड के 9 जिलों में 12 अप्रैल से लगेगा मिजल्स रुबेला का टीका

रांची: राज्य के नौ जिलों में 12 अप्रैल से मिजल्स रुबेला (Measles Rubella) का टीका लगेगा। इसमें साहेबगंज (Sahebganj), दुमका, देवघर (Deoghar), जामताड़ा, गोड्डा, पाकुड़ (Pakur), गिरिडीह, धनबाद और कोडरमा जिले शामिल हैं।

सभी जिलों को राज्य स्तर से कम्युनिकेशन प्लान भेजी गई

नोडल पदाधिकारी डॉ अनिल कुमार (Dr. Anil Kumar) ने बताया कि मिजल्स रुबेला कार्यक्रम (Measles Rubella Program) की शुरुआत 12 अप्रैल से सभी प्रभावित नौ जिलों में अभियान के रूप में होगी।

इसके तहत नौ महीने से 15 वर्ष तक के सभी 45 लाख 62 हजार 492 बच्चों का टीकाकरण (Vaccination) करने का लक्ष्य है। सभी जिलों को मिजल्स रुबेला अभियान को सफल बनाने के लिए राज्य स्तर से कम्युनिकेशन प्लान (कार्य योजना) भेजी गई हैं।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker