Messi’s Visit Sparks Chaos in Kolkata : अर्जेंटीना के फुटबॉल स्टार लियोनेल मेसी (Lionel Messi) के कोलकाता दौरे के दौरान बड़ा हंगामा हो गया। शनिवार को साल्ट लेक स्थित विवेकानंद युवा भारती स्टेडियम में मेसी के पहुंचते ही हालात बिगड़ गए।
मेसी को ठीक से देख नहीं पाने से नाराज दर्शकों ने विरोध शुरू कर दिया, जो देखते ही देखते तोड़फोड़ में बदल गया। हालात काबू से बाहर होने पर पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा।
इस घटना के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने पूरे मामले की उच्चस्तरीय जांच के आदेश दिए हैं। पुलिस ने कार्यक्रम के मुख्य आयोजक को गिरफ्तार कर लिया है और दर्शकों को टिकट के पैसे लौटाने का आश्वासन दिया गया है।
मुख्यमंत्री की माफी, BJP का हमला
इस घटना को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने लियोनेल मेसी और फुटबॉल प्रेमियों से माफी मांगी। उन्होंने कहा कि वह इस पूरे घटनाक्रम से गहराई से आहत और स्तब्ध हैं।
वहीं, भाजपा ने इस घटना को बंगाल और फुटबॉल दोनों का अपमान बताया। BJP ने सीधे तौर पर तृणमूल कांग्रेस सरकार को जिम्मेदार ठहराया और कुप्रबंधन का आरोप लगाया।
फैंस की नाराजगी और निराशा
स्टेडियम पहुंचे फुटबॉल प्रेमियों का कहना है कि यह अनुभव बेहद निराशाजनक रहा। फैंस के अनुसार, मेसी सिर्फ करीब 10 मिनट के लिए मैदान में आए।
सभी नेता और मंत्री उनके चारों ओर खड़े रहे, जिससे आम दर्शकों को कुछ भी ठीक से दिखाई नहीं दिया। Visibility भी खराब थी। मेसी ने न तो कोई किक मारी और न ही पेनल्टी ली। वे आए और जल्दी ही वापस चले गए, जिससे दर्शक निराश हो गए।
G.O.A.T टूर और बिगड़ा माहौल
दरअसल, शनिवार को लियोनेल मेसी अपने चर्चित G.O.A.T टूर के तहत साल्ट लेक स्टेडियम पहुंचे थे। उनके साथ उरुग्वे के दिग्गज फुटबॉलर लुईस सुआरेज और रोड्रिगो डी पॉल भी मौजूद थे।
लेकिन कुप्रबंधन के कारण मेसी कथित तौर पर नाराज हो गए और करीब 10 मिनट के अंदर ही मैदान छोड़ने लगे। यह खबर फैलते ही हजारों दर्शकों का सब्र टूट गया, जिन्होंने महंगे टिकट लेकर कार्यक्रम देखा था।
तोड़फोड़ और सुरक्षा इंतजाम
नाराज दर्शक मैदान में उतर आए और विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। लोगों ने बोतलें फेंकी, होर्डिंग्स को नुकसान पहुंचाया और कुर्सियां उछालीं। सुरक्षा बलों ने हालात संभालने की कोशिश की और मेसी समेत अन्य वीवीआईपी को कड़ी सुरक्षा में स्टेडियम से बाहर निकाला।
BJP की मांगें और आरोप
BJP आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर तीखा हमला बोल। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मगरमच्छ के आंसू बहा रही हैं और यह अव्यवस्था तृणमूल सरकार की कार्यशैली का हिस्सा बन चुकी है।
मालवीय ने खेल मंत्री अरूप बिस्वास और मंत्री सुजीत बोस के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने, उन्हें पद से हटाने और दर्शकों को पूरा टिकट रिफंड देने की मांग की।
BJP की बंगाल इकाई ने मुख्यमंत्री और खेल मंत्री के इस्तीफे की भी मांग की है। पार्टी ने टिकट घोटाले का आरोप लगाते हुए कहा कि लोगों से 8,000 से 10,000 रुपये तक वसूले गए और मेसी के दौरे का राजनीतिक लाभ के लिए इस्तेमाल किया गया ।




