लाइफस्टाइल

सरसों के तेल और नींबू के मिश्रण से बालों को मिलती है मजबूती, इसके और भी कई फायदे

Hair Care Tips : वैसे तो सरसों का तेल (Mustard oil) बालों में लगाने से बाल मजबूत और घने होते हैं। बरसात के मौसम में बालों और Scalp की समस्या बढ़ जाती है।

इसके लिए अगर सरसों के तेल और नींबू का मिश्रण बालों में लगाएं जाएं तो बालों की तमाम परेशानियों को दूर हो सकती है। दरअसल नींबू में मौजूद विटामिन सी डैंड्रफ (Vitamin C Dandruff) की समस्याओं को दूर करता है।

Hair Care Tips

आइए जानते हैं सरसों के तेल और नींबू से बालों को होने वाले फायदों के बारे में

डैंड्रफ

सरसों का तैल और नींबू के रस का मिश्रण डैंड्रफ की समस्याओं को दूर कर सकता है। इसमें मौजूद Antioxidants और एंटी-बैक्टीरियल गुण डैंड्रफ से राहत दिलाने में प्रभावी होता है।

Hair Care Tips

अगर आप डैंड्रफ (Dandruff) की समस्याओं को कम करना चाहते हैं तो नियमित रूप से सरसों का तेल और नींबू का रस लगाएं।

पोषण

सरसों का तेल और नींबू का रस झड़ते और बेजान बालों की परेशानी को दूर करने में आपकी मदद करता है। यह झड़ते बालों को पोषण देता है, जिससे बालों को डैमेज होने से बचा सकते हैँ।

Hair Care Tips

नियमित रूप से सरसों का तेल और नींबू का रस लगाने से बालों को भरपूर रूप से पोषण मिलता है।

स्कैल्प

नींबू और सरसों तेल का मिश्रण आपके स्कैल्प को सुरक्षित रख सकता है। नियमित रूप से इस तेल का मिश्रण बालों में लगाने से स्कैल्प में ब्लड सर्कुलेशन (Blood Circulation) बेहतर तरीके से हो सकता है। इससे आपके बालों को अंदर से मजबूती मिलती है।

Hair Care Tips

ग्रोथ

नियमित रूप से सरसों के तेल के साथ नींबू का रस बालों में लगाने से बालों की Growth अच्छी की जा सकती है।

Hair Care Tips

यह आपके बालों को चमकदार, मुलायम और स्वस्थ बनाए रखने में मदद करता है। इसमें मौजूद गुण बालों की Growth को अच्छा कर सकता है।

कंडीशनर

सरसों के तेल में अल्फा फैटी एसिड गुण मौजूद होता है, जो बालों की नमी को बनाए रखने में आपकी मदद करता है। इससे आपके बाल भरपूर रूप से मॉइस्चराइज (Moisturize) होते हैं।

Hair Care Tips

अगर आप अपने बालों को प्राकृतिक रूप से रेशमी बनाना चाहते हैं तो नींबू का रस और सरसों का तेल अपने बालों में लगाएं।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker