झारखंड

विधायक कोचे मुंडा ने रनिया में किया सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास

खूंटी: तोरपा (Torpa) के BJP MLA कोचे मुंडा ने शनिवार को रनिया प्रखंड के टंगरकेला बाजार टांड़ से कुलाहांडी वाया कुलहई तक बनने वाली 4 किलोमीटर सड़क निर्माण कार्य (Road Construction Work) का शिलान्यास किया।

मौके पर आयोजित सभा (Organized Meeting) को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि किसी भी क्षेत्र के विकास में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका है।

सड़कें ही विकास का अधार हैं। यही कारण है कि PM नरेंद्र मोदी ने सबसे अधिक ध्यान सड़कों के निर्माण पर दिया।

70 साल में नहों हुआ इतना विकास

विधायक ने कहा कि प्रधानमंत्री (PM) नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आज भारत विश्व की पांचवीं आथिक महाशक्ति बन गया है।

उन्होंने कहा कि जितना विकास कार्य मोदी सरकार (Modi Government ) के कार्यकाल में हुए, उतना विकास 70 साल में भी नहों हुआ था।

उन्होंने कहा कि गांव, बरीग और दलितों के साथ ही महिलाओं और युवाओं के विकास और उन्हें आत्म्निर्भर (Self Dependent) बनाने के लिए कई तरह की योजनाएं केंद्र सरकार (Central Government) द्वारा चलाई जा रही है।

पारंपरिक ढंग से स्वागत

उन्होंने ग्रामीणों का आह्वान किया कि सजग होकर विकास कार्यों (Development Works) की निगरानी करें और किसी प्रकार की शिकायत होने पर उन्हें जानकारी दें।

इसके पूर्व विधायक (Former egislator) के टंगरकेला बाजार टांड़ पहुंचने पर ग्रामीणों ने पैका नृत्य और गीत के साथ उनका पारंपरिक ढंग से उनका स्वागत किया।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker