भारत

देश के अधिकतर मीडिया संस्थान चुनिंदा लोगों के कब्जे में: राहुल गांधी

भाजपा को लाभ हो रहा है और विपक्ष को दबाने की कोशिश की जा रही है

नई दिल्ली: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा कि मीडिया और व्यापार के क्षेत्र में एकाधिकार बढ़ रहा है।

इस एकाधिकार से भाजपा को लाभ हो रहा है और विपक्ष को दबाने की कोशिश की जा रही है।

राहुल ने बुधवार को ट्वीट कर कहा कि देश के अधिकतर मीडिया संस्थान चुनिंदा लोगों के कब्जे में है। यही हाल व्यापार के क्षेत्र में भी है।

लोकसभा सांसद राहुल गांधी ने कहा कि इस संस्थागत कब्जे से लड़ने के लिए कांग्रेस सीधे जनता तक पहुंचने की कोशिश कर रही है।

सोनिया गांधी ने कल 09 सदस्यीय सेंट्रल प्लानिंग ग्रुप बनाया

उन्होंने कहा कि कांग्रेस जनता से सीधे संवाद के जरिए उनके सामने राष्ट्र के विकास के बेहतर दृष्टिकोण पेश करेगी।

उल्लेखनीय है कि बीते दिनों कांग्रेस ने संगठन को मजबूत बनाने और आगामी चुनावों की तैयारी को लेकर उदयपुर में एक चिंतन शिविर का आयोजन किया।

इस दौरान पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा की घोषणा की थी। इस यात्रा को सफल बनाने के लिए सोनिया गांधी ने कल 09 सदस्यीय सेंट्रल प्लानिंग ग्रुप बनाया।

इस अभियान को सफल बनाने के लिए उन्होंने कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह, सचिन पायलट, शशि थरूर, रवनीत सिंह बिट्टू, केजी जॉर्ज, ज्योति मणि, प्रद्युत बोर्दोलोई, जीतू पटवारी और सलीम अहमद को जिम्मेदारी दी।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker