टेक्नोलॉजी

इंडियन मार्केट में एक साथ आएंगे मोटरोला के ये दो बजट स्मार्टफोन, फीचर्स ऐसे कि…

Moto G04-G24 Launch India : इंडियन मार्केट में मोटोरोला (Motorola) ने एक साथ दो बजट स्मार्टफोन Moto G04 और Moto G24 लॉ आने वाले हैं। दोनों की देश में लॉन्च हो चुके हैं।

ये दोनों स्मार्टफोन G Series में लॉन्च होने वाले सस्ते फोन हैं, जिनमें 90Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले, 5000mAh की बैटरी समेत कई अच्छे फीचर्स दिए गए हैं। मोटोरोला ने पिछले साल Moto G03 और Moto G23 फोन लॉन्च किए थे। ये दोनों नए फोन पिछले साल लॉन्च हुए बजट स्मार्टफोन के Upgrade Version हैं।

फोन की कितनी कीमत है और क्या-क्या फीचर्स मिलेंगे, आइए जानते हैं…

Moto G24 और Moto G04 के फीचर्स

Moto G04 5G

Moto G24 और Moto G04 के फीचर्स की बात करें तो ये दोनों बजट स्मार्टफोन 6.6 इंच के HD+ Display के साथ आते हैं। फोन के डिस्प्ले में 90Hz रिफ्रेश रेट और सेंटर अलाइंड पंच-होल डिजाइन दिया गया है। Moto G24 में MediaTek Helio G85 प्रोसेसर मिलता है।

वहीं, Moto G04 में UniSoC T606 SoC प्रोसेसर मिलता है। ये दोनों ही बजट फोन 4GB रैम के साथ आते हैं, जिन्हें 8GB तक वर्चुअली एक्सपेंड (Virtually Expand) किया जा सकता है। फोन में 128GB तक इंटरनल स्टोरेज (Internal Storage) का सपोर्ट दिया गया है।

मोटोरोला के इन दोनों बजट स्मार्टफोन में 5,000mAh की बैटरी के साथ फास्ट चार्जिंग फीचर मिलता है। Moto G24 में 15W Turbo Fast Charging फीचर मिलता है, जबकि Moto G04 में 10W चार्जिंग मिलता है। दोनों ही फोन USB Type C कनेक्टिविटी के साथ आते हैं।

इन दोनों फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। इसके अलावा इन दोनों स्मार्टफोन में IP52 रेटिंग मिलता है, जो इसे पानी के छीटों और धूल-मिट्टी से बचाता है।

Moto G24 के बैक में डुअल कैमरा सेटअप

Moto G24

Moto G24 के बैक में डुअल कैमरा सेटअप (Dual Camera Setup) दिया गया है। इसमें 50MP का प्राइमरी और 2MP का मैक्रो सेंसर (Macro Sensor) मिलता है।

सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 8MP का कैमरा मिलता है। वहीं, Moto G04 में एक ही 16MP का कैमरा मिलता है। सेल्फी के लिए इस फोन में 5MP का कैमरा मिलता है। इन दोनों स्मार्टफोन के बैक में LED फ्लैश भी दिया गया है।

Moto G24 और Moto G04 को एक ही स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया गया है। Moto G24 को 4GB RAM + 128GB में खरीद सकते हैं, जिसकी कीमत 129 यूरो यानी लगभग 11,600 रुपये है। वहीं, Moto G04 को 4GB RAM + 64GB में लॉन्च किया गया है।

इस फोन की कीमत 119 यूरो यानी लगभग 10,600 रुपये है। इन दोनों स्मार्टफोन को Blueberry, Matte Charcoal, Ice Green और Pink Lavender कलर में पेश किया गया है। इन दोनों बजट स्मार्टफोन को भारत में Launch किया जाएगा या नहीं यह अभी कंपनी ने कंफर्म नहीं किया है।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker