Uncategorized

हिंदुस्तान यूनिलीवर का तीसरी तिमाही का शुद्ध लाभ 18.68 प्रतिशत बढ़ा

मुंबई: हिंदुस्तान यूनिलीवर लि.(एचयूएल) का चालू वित्तवर्ष की दिसंबर, 2021 में समाप्त तीसरी तिमाही का एकीकृत शुद्ध लाभ 18.68 प्रतिशत बढ़कर 2,300 करोड़ रुपये पहुंच गया है।

इसके पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी ने 1,938 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।कंपनी ने कहा कि तिमाही के दौरान उसकी बिक्री आय 10.25 प्रतिशत बढ़कर 13,196 करोड़ रुपये पर रही, जो एक साल पहले समान तिमाही में 11,969 करोड़ रुपये थी।

तिमाही के दौरान हिंदुस्तान यूनिलीवर का कुल खर्च बढ़कर 10,129 करोड़ रुपये से 10,329 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

हिंदुस्तान यूनिलीवर के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक संजीव मेहता ने कहा कि कंपनी ने बाजार की वृद्धि सुस्त रहने और जिंस कीमतों में बढ़ोतरी के बावजूद तिमाही के दौरान मजबूत और जुझारू प्रदर्शन किया है।

उन्होंने कहा, यह वृद्धि बेहद प्रतिस्पर्धी रही है। बाजार हिस्सेदारी में हमें जो लाभ हुआ है, वह एक दशक से ज्यादा का ऊंचा स्तर है।’’

मेहता ने हालांकि इसके साथ ही कहा कि निकट भविष्य में परिचालन का माहौल चुनौतीपूर्ण रहेगा।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker