National Badminton Mahakumbh of Judges : झारखंड हाईकोर्ट (Jharkhand High Court) के मार्गदर्शन में दूसरा ऑल इंडिया जजेज बैडमिंटन टूर्नामेंट (All India Judges Badminton Tournament) का आयोजन 3 और 4 जनवरी को रांची में किया जाएगा।
यह प्रतियोगिता शहर के होटवार स्थित खेल गांव परिसर के ठाकुर विश्वनाथ शाहदेव इंडोर स्टेडियम (Thakur Vishwanath Shahdev Indoor Stadium) में होगी।
इस आयोजन को लेकर खेल प्रेमियों और न्यायपालिका से जुड़े लोगों में खासा उत्साह देखा जा रहा है।
देशभर के न्यायाधीश लेंगे हिस्सा
इस राष्ट्रीय स्तर की खेल प्रतियोगिता में देश के नौ अलग-अलग हाईकोर्ट से 30 से अधिक न्यायाधीश भाग लेंगे।
टूर्नामेंट का मुख्य उद्देश्य न्यायपालिका से जुड़े अधिकारियों के बीच खेल भावना को बढ़ाना, आपसी मेलजोल को मजबूत करना और स्वस्थ जीवनशैली के प्रति जागरूकता फैलाना है।
आयोजन के माध्यम से यह संदेश भी दिया जाएगा कि व्यस्त जिम्मेदारियों के बीच खेल और फिटनेस भी जरूरी है।
अंतरराष्ट्रीय मानकों पर की गई है तैयारी
आयोजकों के अनुसार, टूर्नामेंट को सफल बनाने के लिए सभी जरूरी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। खेल गांव परिसर में अंतरराष्ट्रीय स्तर के बैडमिंटन कोर्ट तैयार किए गए हैं। खिलाड़ियों के लिए आराम की उचित व्यवस्था की गई है।
साथ ही चिकित्सा सुविधा, सुरक्षा व्यवस्था और अन्य बुनियादी सुविधाएं भी उपलब्ध रहेंगी, ताकि किसी तरह की परेशानी न हो।
चार वर्गों में होंगे रोमांचक मुकाबले
इस प्रतियोगिता में चार अलग-अलग श्रेणियों में मैच खेले जाएंगे। इनमें मेन सिंगल्स, मेन डबल्स, वूमेन सिंगल्स और Mixed Doubles शामिल हैं।
अलग-अलग राज्यों से आए न्यायाधीश इन मुकाबलों में अपने खेल कौशल का प्रदर्शन करेंगे। प्रतियोगिता के दौरान खेल का रोमांच देखने लायक होगा।
समापन पर होगा विजेताओं का सम्मान
टूर्नामेंट के अंतिम दिन विजेता और उपविजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया जाएगा। जिला प्रशासन की ओर से प्रतिभागियों और दर्शकों की सुविधा के लिए सभी आवश्यक इंतजाम किए गए हैं।
गौरतलब है कि इससे पहले पहला All India Judges Badminton Tournament 5 और 6 जनवरी 2025 को ओडिशा में आयोजित हुआ था, जिसे काफी सराहना मिली थी।




