भारत

काउंटिंग के 5 घंटे बाद NDA सरकार बनता दिख रहा, इंडिया गठबंधन दे रहा टक्कर

5 घंटे की Counting शुरू होने के बाद 1बजे तक लोकसभा चुनाव के तस्वीर साफ हो गई है। 400 पार का नारा देने वाली BJP , सहयोगी दलों के साथ 290 के आसपास सिमटती दिख रही है।

NDA Government Seems to Be Formed: 5 घंटे की Counting शुरू होने के बाद 1बजे तक लोकसभा चुनाव के तस्वीर साफ हो गई है। 400 पार का नारा देने वाली BJP , सहयोगी दलों के साथ 290 के आसपास सिमटती दिख रही है।

वहीं, कांग्रेस की INDIA गठबंधन ने अपने प्रदर्शन से सबको चौंकाया है। 1 बजे तक INDIA गठबंधन 240 सीटों पर आगे चल रही है।

इसके साथ ही, INDIA गठबंधन में हलचल तेज हो गई है. शुरुआती रुझान सामने आने के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) अपनी मां सोनिया गांधी से मिलने उनके आवास पहुंचे। इसके बाद सोनिया गांधी बेटी प्रियंका गांधी से मिलने पहुंची है. यहां राहुल गांधी भी मौजूद हैं।

अधिकतर एग्जिट पोल को गलत साबित

करते हुए, कांग्रेस की इंडिया गठबंधन ने अच्छा प्रदर्शन किया है। भल ही पार्टी सत्ता में नहीं आ रही है, लेकिन उनके प्रदर्शन से पार्टी के नेता काफी खुश हैं।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker