दबाव बढ़ने के बाद अब CBI करेगी NEET UG परीक्षा में गड़बड़ियों की जांच, केंद्र ने…

0
17
Advertisement

NEET Paper Leak : विवाद बढ़ने के बाद शनिवार की देर रात को केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने मेडिकल प्रवेश परीक्षा NEET-UG 2024 में कथित अनियमितताओं की विस्तृत और त्वरित जांच के लिए मामले को CBI को सौंप दी।

बता दें कि कल ही इसके परिणामस्वरूप राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) के महानिदेशक सुबोध सिंह (Subodh Singh) को हटा दिया गया और परीक्षा सुधारों के लिए पूर्व ISRO प्रमुख के राधाकृष्णन की अध्यक्षता में सात सदस्यीय पैनल का गठन किया गया।

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने 5 मई, 2024 को OMR (पेन और पेपर) मोड में NEET (UG) परीक्षा आयोजित की।

इसके बाद कथित अनियमितताओं के कुछ मामले सामने आए। इससे अधिकारियों को कार्रवाई न करने के दावे पर बैकफुट पर आना पड़ा।

परीक्षा प्रक्रिया के संचालन में पारदर्शिता के लिए केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने समीक्षा के बाद मामले को व्यापक जांच के लिए केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) को सौंपने का निर्णय लिया है।