छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में एंटी नक्सल ऑपरेशन, सुबह से जारी मुठभेड़ में अब तक मारे गए 9 नक्सली

मुठभेड़ के बाद जवानों का सर्च ऑपरेशन (Search Operation) अब भी जारी है। मौक़े से जवानों ने एक SLR एक 303 व 315 रायफल व बंदूक़ बरामद किए हैं।

Central Desk

Encounter in Chhattisgarh : छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के दंतेवाड़ा (Dantewada) में एक बार फिर से नक्सलियों (Naxalites) के खिलाफ एंटी नक्सल ऑपरेशन (Anti Naxal Operation) चलाया जा रहा है।

इस ऑपरेशन में अब तक सुरक्षाबलों ने दो महिला समेत 9 नक्सलियों को मार गिराया है। सुबह 10:30 बजे से ही नक्सलियों और जवानों के बीच मुठभेड़ (Encounter) शुरू हो गई थी।

मुठभेड़ के बाद जवानों का सर्च ऑपरेशन (Search Operation) अब भी जारी है। मौक़े से जवानों ने एक SLR एक 303 व 315 रायफल व बंदूक़ बरामद किए हैं।

भारी मात्रा में हथियार बरामद

इस संबंध में जानकारी देते हुए अधिकारियों ने बताया कि इलाके में माओवादियों (Maoists) के होने की खूफिया जानकारी मिली थी। इसके आधार पर ऑपरेशन चलाया गया है।

सुरक्षाबलों ने बताया कि सुबह करीब 10 बजे से ही माओवादियों की ओर से रुक-रुक कर लगातार गोलीबारी हो रही थी।

इसके बाद मुठभेड़ में मारे गए 9 नक्सलियों की लाशें बरामद हुईं। सभी ने वर्दी पहन रखी थी। घटनास्थल से भारी मात्रा में हथियार भी बरामद किए गए हैं।

बस्तर क्षेत्र में दंतेवाड़ा और बीजापुर समेत सात जिले आते हैं। पुलिस ने बताया कि इस मुठभेड़ के साथ ही इस साल अब तक छत्तीसगढ़ में विभिन्न मुठभेड़ों में सुरक्षाबलों ने 154 नक्सलियों को मार गिराया है।