भारत

केंद्र सरकार ने बीते एक वर्ष में 78 बार बढ़े पेट्रोल के दाम: राघव चड्ढा

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) नेता व राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा (Raghav Chadha) ने पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दामों पर सवाल उठाए हैं।

चड्ढा ने सोमवार को मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने बीते एक वर्ष में पेट्रोल के दाम को 78 बार और डीजल के दाम को 76 बार बढ़ाया है।

चड्ढा ने कहा कि एक वर्ष में ईंधन के दामों (Fuel prices) में बहुत बढ़ोतरी की गई है। सरकार के इस कदम से जनता परेशान है।

देश में बढ़ती महंगाई एक बड़ा मुद्दा : चड्ढा

उन्होंने कहा कि देश के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है जब किसी सरकार ने 70-78 बार पेट्रोल और डीजल (Petrol and Diesel) के दाम बढ़ाए हैं। इस बात को खुद केन्द्र सरकार ने माना है।

चड्ढा ने कहा कि देश में बढ़ती महंगाई एक बड़ा मुद्दा है। इस मुद्दे पर संसद में चर्चा होनी चाहिए। लेकिन केन्द्र सरकार (Central Government) सदन में चर्चा से बचना चाह रही है। जबकि विपक्ष इन बुनियादी मुद्दों पर चर्चा की मांग करता रहा है।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker