भारत

PM की सुरक्षा में चूक मामले में कमेटी ने सुप्रीम कोर्ट में सौंपी रिपोर्ट, SSP को असफल बताया

नई दिल्ली: पंजाब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की सुरक्षा में चूक के मामले की जांच के लिए गठित कमेटी ने सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) को अपनी रिपोर्ट सौंपी है।

रिपोर्ट में कहा गया फिरोजपुर के SSP कानून-व्यवस्था कायम रखने के अपने कर्तव्य को निभाने में असफल रहे।

जस्टिस इंदू मल्होत्रा की अध्यक्षता वाली कमेटी ने अपनी रिपोर्ट में सुझाव दिया है कि Blue book के अनुसार अधिकारियों के परीक्षण की जरूरत है। सुप्रीम कोर्ट ने जस्टिस इंदू मल्होत्रा की अध्यक्षता वाली कमेटी की रिपोर्ट केंद्र सरकार को भेजा है।

12 जनवरी को सुप्रीम कोर्ट ने जस्टिस Indu malhotra की अध्यक्षता में कमेटी गठित की थी। कमेटी में जस्टिस इंदू मल्होत्रा के अलावा एनआईए के डायरेक्टर जनरल, संघ शासित क्षेत्र चंडीगढ़ के डीजीपी, पंजाब के ADG (सुरक्षा) और पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल को शामिल किया गया है।

कार्यक्रम में हिस्सा लिए बिना ही वापस लौटना पड़ा था नरेन्द्र मोदी को

Court ने कमेटी को निर्देश दिया था कि वो प्रधानमंत्री की सुरक्षा चूक के लिए जिम्मेदार लोगों की पहचान करें ये बताएं कि क्या चूक हुई। कोर्ट ने कमेटी को निर्देश दिया था कि वो ये बताए कि भविष्य में संवैधानिक पदों पर बैठे लोगों की सुरक्षा के लिए क्या किया जाए।

बता दें कि 5 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के पंजाब दौरे के दौरान उनकी सुरक्षा में गंभीर चुकी हुई थी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को कार्यक्रम में हिस्सा लिए बिना ही वापस लौटना पड़ा था।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker