UP में यहां तो टायर पंचर के दुकानवालों से भी नाम के लगवाए जा रहे पोस्टर

UP की योगी सरकार के आदेश के बाद अब यूपी में कांवड़ यात्रा मार्ग (Kanwar Yatra Route) पर दुकानदारों और ठेलेवालों के लिए दुकानों और ठेलों पर अपने नाम का तख्तियां लगाना अनिवार्य हो गया है।

Central Desk

Tire Puncture Shopkeepers are Also Getting Name Posters Put Up: UP की योगी सरकार के आदेश के बाद अब यूपी में कांवड़ यात्रा मार्ग (Kanwar Yatra Route) पर दुकानदारों और ठेलेवालों के लिए दुकानों और ठेलों पर अपने नाम का तख्तियां लगाना अनिवार्य हो गया है।

ऐसे आदेश अन्य जगहों पर भी जारी किए गए हैं लेकिन मुजफ्फरनगर जहां से यह प्रकरण शुरू हुआ वहां यह आदेश सिर्फ खाने-पीने की दुकानों तक सीमित नहीं है बल्कि टायर पंचर की दुकानवालों से भी नाम के Posters लगवाए जा रहे हैं।

मुजफ्फरनगर में दुकानों, ठेलों और ढाबों के बाद अब पुलिस टायर पंचर की दुकानों पर भी दुकान मालिक के नाम के पोस्टर लगवा रही है। टायर पंचर की दुकान चलाने वाले मुन्ना से जब पूछा तो उसने बताया कि यह सूची इसलिए लगाई गई है क्योंकि दो पुलिस वाले आए थे और कहने लगे कि इस पर अपना मोबाइल नंबर और नाम लिखकर दुकान के बाहर चिपका दो. वहीं सलीम का कहना है कि वो करीब 25-26 साल से टायर बनाने का काम कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि एक पुलिस वाला आया था उसने कहा बोर्ड लगा लेना और फोन नंबर लिख लेना।

योगी सरकार ने कांवड़ रूट की सभी दुकानों, ठेलों पर अपना नाम लिखें जिससे कांवड़ यात्री (Kanwar traveler) जान सके कि वो किस दुकान से सामान खरीद रहे हैं।

CMO के मुताबिक, कांवड़ यात्रियों की आस्था की शुचिता बनाए रखने के लिए यह फैसला लिया गया है और हलाल Certification वाले प्रोडक्ट बेचने वालों पर भी कार्रवाई होगी। इसी तरह का आदेश हरिद्वार में भी जारी किया गया है।

वही मध्यप्रदेश के उज्जैन नगर निगम ने भी शनिवार को दुकान मालिकों को अपनी दुकानों के बाहर अपना नाम और Mobile Number की प्लेट लगाने का निर्देश दिया है। महापौर ने कहा कि इस आदेश का उद्देश्य सुरक्षा और पारदर्शिता तय करना है। इसका उद्देश्य मुस्लिम दुकानदारों को निशाना बनाना नहीं है।

x