भारत

लोस चुनावों में वोट लूटना चाहती है BJP, गोयल के इस्तीफा से स्पष्ट, ममता ने…

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने भारतीय जनता पार्टी पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा है कि वह लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) में वोट लूटने का प्रयास कर रही है।

Lok Sabha Election: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने भारतीय जनता पार्टी पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा है कि वह लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) में वोट लूटने का प्रयास कर रही है।

ममता ने उन लोगों की जमकर तारीफ की है, जो BJP के दबाव के आगे नहीं झुके हैं। कोलकाता में जोड़ो गरजो सभा में निर्वाचन आयुक्त अरुण गोयल के पद से इस्तीफा देने के मामले में मुख्यमंत्री Mamata Banerjee ने भारतीय जनता पार्टी के दबाव के आगे ‘‘न झुकने’’ के लिए उनकी सराहना की और कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा की हार होगी।

यहां ब्रिगेड परेड मैदान में तृणमूल कांग्रेस की एक रैली में बनर्जी ने कहा कि गोयल का अचानक इस्तीफा साबित करता है कि ‘‘भाजपा लोकसभा चुनावों में वोट लूटने का प्रयास कर रही है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘पश्चिम बंगाल में लोकसभा चुनावों और सुरक्षा बलों की तैनाती के संबंध में दिल्ली के नेताओं (BJP के) और उनके शीर्ष आकाओं के दबाव के आगे न झुकने के लिए मैं अरुण गोयल को सलाम करती हूं। यह साबित हो गया है कि वे (भाजपा के नेतृत्व वाली राजग सरकार) चुनाव के नाम पर क्या करना चाहते हैं। वे वोट लूटना चाहते हैं।’’

निर्वाचन आयुक्त अरुण गोयल ने 2024 के लोकसभा चुनावों के कार्यक्रम की अपेक्षित घोषणा से कुछ दिन पहले शनिवार को इस्तीफा दे दिया। गोयल का कार्यकाल 5 दिसंबर, 2027 तक था और अगले साल फरवरी में मौजूदा मुख्य निर्वाचन आयुक्त (CEC) राजीव कुमार के सेवानिवृत्त होने के बाद वह सीईसी बन जाते।

पश्चिम बंगाल में केंद्रीय धन की हेराफेरी के आरोपों को लेकर प्रधानमंत्री Narendra Modi पर निशाना साधते हुए टीएमसी प्रमुख ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री को बंगाल के खिलाफ निराधार आरोप लगाने से पहले अधिकारियों के साथ तथ्यों की जांच करनी चाहिए।’’

बनर्जी ने कहा, ‘‘वह केवल बंगाल में परियोजनाओं का उद्घाटन कर रहे हैं लेकिन राज्य के लिए धन जारी नहीं कर रहे हैं। यही उनकी गारंटी है। उन्होंने सभी झूठे वादे किये हैं।’’

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker