भारत

यूट्यूबर एल्विश यादव के खिलाफ 1200 पन्नों की चार्जशीट में कई चौंकाने वाले तथ्य, सांपों का जहर सप्लाई मामले में…

चार्जशीट में बताया गया है कि पुलिस ने एल्विश से केस से संबंधित कुल 121 प्रश्न पूछे थे। ज्यादातर सवालों का जवाब एल्विश ने हां या न में दिया।

Elvish Yadav Chargesheet : सांपों का जहर सप्लाई (Snake Poison Supply) करने के मामले में YouTuber एल्विश यादव (Elvish Yadav) की परेशानी आसानी से दूर होने वाली नहीं लगती।

1200 पन्नों की चार्जशीट में कई अहम तथ्य सामने आए हैं।

चार्जशीट में बताया गया है कि पुलिस ने एल्विश से केस से संबंधित कुल 121 प्रश्न पूछे थे। ज्यादातर सवालों का जवाब एल्विश ने हां या न में दिया।

चार्जशीट के मुताबिक कई सवालों पर उसने कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया। उसने सपेरों से सीधा संपर्क नहीं होने का दावा किया।

जीव और जंतु से बिल्कुल भी डर नहीं लगता

चार्जशीट में नोएडा पुलिस (Noida Police) की पूछताछ के दौरान एल्विश ने बताया कि उसे सांप, बड़ी छिपकली या किसी भी जीव और जंतु से बिल्कुल भी डर नहीं लगता है।

उसे कोबरा, करैट, रैट स्नेक, ग्रीन स्नेक और ओरेंज स्नेक सांप को पकड़ना, गले में डालना और छूना पसंद है।

पूछताछ में यूट्यूबर ने बताया कि उसका किसी भी सपेरे से सीधा संपर्क नहीं है। एल्विश सीधे सपेरे राहुल से भी बातचीत नहीं करता था। वह साथी विनय यादव के जरिये ईश्वर से संपर्क करता था।

मार्च में नोएडा पुलिस ने किया था अरेस्ट

बता दें कि नोएडा पुलिस ने मार्च में एल्विश को ड्रग पार्टी (Drug Party) में सांपों का जहर सप्लाई करने के एक मामले में गिरफ्तार (Arrest) किया था।

हालांकि, पांच दिन बाद उसे जमानत मिल गई थी। चार्जशीट में एल्विश ने अपने ऊपर लगे आरोपों को गलत बताया है।

पार्टियां किसने आयोजित की, इसमें कौन-कौन दोस्त शामिल हुए, सांप कहां से आए, जहर किसने निकाला। सांपों का क्या हुआ। ऐसे तमाम सवालों के जवाब एल्विश ने नहीं दिए।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker