Murder Case Accused Said: मर्डर केस के लिए आरोपी ने भारत अंग्रेज खुलासा किया है। जयपुर के विद्याधरनगर में अलंकार प्लाजा (Alankar Plaza) के सामने तीन बदमाशों ने स्कॉर्पियो में आए Historysheeter हिम्मत सिंह राजपुरा की गोली मारकर हत्या कर दी थी।
SOG की जांच में सामने आया था कि जमीन विवाद के कारण गैंगस्टर आनंदपाल ने हिम्मत सिंह का मर्डर कराया था। साल 2016 तक केस में SOG ने आनंदपाल गैंग के लक्ष्मण सिंह, उदयवीर सिंह, अनुराग चौधरी उर्फ रानू, आनंद शांडिल्य, सोनू पावटा और अजीत पावटा को गिरफ्तार कर लिया था। इसी दौरान पूछताछ में आनंद शांडिल्य ने हैरान कर देने वाला खुलासा किया।
शांडिल्य ने पुलिस को बताया कि जयपुर सहित पूरे राजस्थान में एक High Profile Blackmailing गिरोह चल रहा है जो खूबसूरत लड़कियों के सहारे डॉक्टर, बिल्डर, नेताओं और बड़े अधिकारियों को फंसाता है। इसके बाद उन्हें झूठे रेप के मुकदमे करने की धमकियां देकर करोड़ों रुपए वसूलते हैं। जो उनकी डील नहीं मानते, उन पर झूठे मुकदमे कर जेल भेजा जाता है, बाद में Court Trial के दौरान ज्यादा बड़ी रकम वसूली जाती है।
शांडिल्य ने बताया कि गिरोह में उसके साथ बड़े वकील, पत्रकार, पुलिस वाले और कई दूसरे नामचीन लोग भी शामिल हैं। सभी ने मिलकर अब तक 25 करोड़ रुपए से ज्यादा की रकम लोगों से वसूली थी। देश के अलग-अलग शहरों से 47 लोगों को गिरफ्तार किया गया।
शांडिल्य ने खुलासा किया कि वह और उसके साथी एडवोकेट नवीन देवानी, Advocate नितेश बंधु शर्मा, अक्षत शर्मा, विजय उर्फ सोनू शर्मा व कुछ अन्य लोग मिलकर एक ब्लैकमेलिंग गैंग चला रहे है। वे जयपुर, अजमेर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड से लड़कियां मंगवा कर उन्हें ब्लैकमैलिंग के लिए तैयार किया जाता था।