Shahbaz Sharif got furious:भारत के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ ने बुधवार की रात पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर (PoK) में नौ आतंकी ठिकानों को नष्ट कर आतंकवाद पर करारा प्रहार किया, जिसके बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की बौखलाहट सामने आई।
बुधवार की रात 9:30 बजे राष्ट्र को संबोधित करते हुए शरीफ ने भारत को “हर खून के कतरे की कीमत चुकाने” की धमकी दी। उन्होंने दावा किया कि पाकिस्तान ने भारत को “पीछे खदेड़ दिया” और 26 नागरिकों, जिनमें महिलाएं और बच्चे शामिल हैं, की मौत हुई।
भारत ने इन दावों को खारिज करते हुए कहा कि ऑपरेशन में केवल जैश-ए-मोहम्मद (JeM), लश्कर-ए-तैयबा (LeT), और हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकी ठिकाने निशाने पर थे।
हम अंतिम सांस तक अपने देश की रक्षा करेंगे
शरीफ ने राष्ट्र को संबोधित करते हुए कहा, “भारत ने जो गलती पिछली रात की, उसे भारी कीमत चुकानी होगी। हम अंतिम सांस तक अपने देश की रक्षा करेंगे।
” उन्होंने दावा किया कि पाकिस्तानी सेना ने भारत की कार्रवाई का “जोरदार जवाब” दिया और भारत को कुछ ही घंटों में पीछे हटने पर मजबूर किया। शरीफ ने मृतकों को “शहीद” बताते हुए कहा कि 26 लोग मारे गए और 40 से अधिक घायल हुए।
उन्होंने पाकिस्तानी सेनाओं की “बहादुरी” की प्रशंसा की और कहा कि पूरा देश उनके साथ खड़ा है।
आतंकी ठिकानों पर 24 SCALP और HAMMER मिसाइलों से हमले
दिन में संसद को संबोधित करते हुए शरीफ ने भारत की एयरस्ट्राइक से हुए नुकसान को स्वीकार किया, लेकिन तथ्यों को तोड़-मरोड़कर पेश किया।
उन्होंने दावा किया कि भारत ने 80 फाइटर जेट्स के साथ छह जगहों-बहावलपुर, मुरीदके, मुजफ्फराबाद, कोटली, सियालकोट, और भिंबर-को निशाना बनाया।
यह दावा गलत है, क्योंकि भारत ने स्पष्ट किया कि नौ आतंकी ठिकानों पर 24 SCALP और HAMMER मिसाइलों से हमले किए गए, बिना हवाई क्षेत्र में प्रवेश किए।
कर्नल सोफिया कुरैशी ने ब्रीफिंग में कहा, “हमने 90 से अधिक आतंकियों को मार गिराया, और कोई नागरिक या सैन्य ठिकाना निशाने पर नहीं था।”