नेहा सिंह राठौर के बैंक अकाउंट में केवल 519 रुपये, वकील के लिए मांगी मदद

0
33
Neha Singh Rathore has only Rs 519 in her bank account, seeks help for a lawyer Lucknow
Advertisement

Neha Singh Rathore : मशहूर भोजपुरी लोक गायिका नेहा सिंह राठौर एक बार फिर विवादों में घिर गई हैं। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल 2025 को हुए आतंकी हमले, जिसमें 26 लोगों की जान गई, पर उनके सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर लखनऊ के हजरतगंज थाने में उनके खिलाफ FIR दर्ज की गई है।

उन पर आरोप है कि उन्होंने अपने पोस्ट और वीडियो के जरिए धार्मिक आधार पर लोगों को भड़काने और राष्ट्रीय अखंडता को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की। नेहा ने अब आर्थिक तंगी का हवाला देते हुए वकील की फीस के लिए सोशल मीडिया पर कानूनी मदद की अपील की है।

नेहा सिंह राठौर ने क्या कहा?

नेहा ने अपने ‘X’ हैंडल पर कई पोस्ट किए, जिनमें उन्होंने सरकार पर तीखा हमला बोला। एक पोस्ट में उन्होंने लिखा, “मेरे ऊपर FIR हो गई है…होनी भी चाहिए।

एक मामूली लड़की इतने बड़े लोकतंत्र में सवाल कैसे पूछ सकती है! लोकतंत्र का साइज तो देखो!” एक अन्य पोस्ट में उन्होंने कहा, “मेरे पास वकील की फीस देने के लिए पैसा नहीं है।

मेरे ICICI बैंक अकाउंट में केवल 519 रुपये हैं, जिसमें से 500 रुपये तबला वादक को देकर नया गीत रिकॉर्ड करूंगी। क्या कोई वकील मेरी मदद कर सकता है?”

उन्होंने अपने वीडियो में पहलगाम हमले को सरकार की विफलता बताया और दावा किया कि इसका इस्तेमाल बिहार विधानसभा चुनाव में राजनीतिक लाभ के लिए किया जाएगा।

उन्होंने लिखा, “अगर आतंकवादी धर्म पूछकर हिंदुओं को मार रहे थे, तो सईद हुसैन शाह को क्यों मार दिया?” और “नरेंद्र मोदी की सरकार में आतंकी हमले होते हैं, तो सवाल जिन्ना और नेहरू से क्यों पूछे जाएंगे? पहलगाम पर वोट मांगेगा और अंधभक्त मास्टर स्ट्रोक बताकर वोट देंगे।”

इन धाराओं में दर्ज हुई FIR

लखनऊ के कवि अभय प्रताप सिंह उर्फ अभय सिंह निर्भीक की शिकायत पर हजरतगंज थाने में नेहा के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (BNSS) की धाराओं 196(1)(a), 196(1)(b), 197(1)(a), 197(1)(b), 197(1)(c), 197(1)(d), 353(1)(c), 353(2), 302, 152 और आईटी एक्ट की धारा 69A के तहत मामला दर्ज किया गया है।

शिकायत में आरोप है कि नेहा ने अपने पोस्ट और वीडियो के जरिए शहीदों के बलिदान पर सवाल उठाए, धार्मिक और जातिगत आधार पर समुदायों के बीच वैमनस्य फैलाया, और राष्ट्रीय अखंडता को खतरे में डाला।

यह भी कहा गया कि उनके बयान पाकिस्तानी मीडिया और नेताओं द्वारा भारत के खिलाफ प्रचार के लिए इस्तेमाल किए जा रहे हैं।

गाजियाबाद के बीजेपी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने भी नेहा के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) के तहत कार्रवाई की मांग की, यह आरोप लगाते हुए कि वह भारत में ISI के लिए काम कर रही हैं।