भारत

ममता का विरोध करने के लिए धनखड़ को भाजपा ने दिया तोहफा: चंद्रिमा भट्टाचार्य

कोलकाता: पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ (Governor Jagdeep Dhankhar) को उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) का उम्मीदवार बनाए जाने को लेकर राज्य की मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य (Minister Chandrima Bhattacharya) ने रविवार को कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का विरोध करने के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने उन्हें पुरस्कृत किया है।

भट्टाचार्य ने कहा कि धनखड़ राज्यपाल के पद पर होते हुए भाजपा के प्रवक्ता की तरह कार्य कर रहे हैं।

धनखड़ को उपराष्ट्रपति चुनाव में राजग का उम्मीदवार बनाया गया

उन्होंने यहां एक कार्यक्रम से इतर संवाददाताओं से कहा, ‘‘उन्हें राज्य सरकार और मुख्यमंत्री को अपमानित करने के लिए पुरस्कार दिया गया है।’’

गौरतलब है कि धनखड़ को आगामी छह अगस्त को होने वाले उपराष्ट्रपति चुनाव (Vice President Election) में राजग का उम्मीदवार बनाया गया है।

नयी दिल्ली में पार्टी के मुख्यालय में शनिवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मौजूदगी में हुई भाजपा की सर्वोच्च नीति निर्धारक इकाई संसदीय बोर्ड की बैठक के बाद पार्टी अध्यक्ष जे. पी. नड्डा (President J. P. Nadda) ने यह घोषणा की थी।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker