भारत

पाकिस्तान के कराची में Indigo विमान की इमरजेंसी लैंडिग

नई दिल्ली: रविवार को शारजाह से हैदराबाद जा रही Indigo की एक फ्लाइट में अचानक तकनीकी खराबी आ गई, जिसके चलते विमान को पाकिस्तान के कराची की ओर डायवर्ट किया गया।

Indigo ने एक प्रेस बयान में कहा, Indigo Flight 6E-14069 जो कि शारजाह से हैदराबाद जा रही थी, उसे कराची की ओर डायवर्ट किया गया है। पायलट ने रूट के दौरान चेतावनी दी थी, जिसके बाद सुरक्षा के मद्देनजर विमान को कराची की ओर मोड़ दिया गया।

Airport पर विमान की जांच की जा रही है। इस बीच, Indigo Airline यात्रियों को हैदराबाद ले जाने के लिए कराची के लिए एक वैकल्पिक विमान भेज रही है।

तकनीकी खराबी के कारण पहले भी डायवर्ट किये गए थे विमान

आपको बता दें इससे पहले, 15 जुलाई को दिल्ली से वडोदरा जाने वाली Indigo की एक फ्लाइट को तकनीकी खराबी के कारण एहतियात के तौर पर जयपुर के लिए डायवर्ट किया गया था।

इसी तरह, 5 जुलाई को भी विमान को कराची डायवर्ट किया था। दिल्ली से दुबई जाने वाली SpiceJet की एक फ्लाइट को कराची की ओर मोड़ दिया गया था। बताया जा रहा है कि विमान की Indicator Light खराब हो गई थी।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker