भारत

अमित शाह ने जगदीप धनखड़ का कराया ‘मुंह मीठा’

नई दिल्ली: उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जगदीप धनखड़ की रविवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) से मुलाकात हुई।

मुलाकात की जानकारी देते हुए अमित शाह ने Tweet कर बताया कि उन्होंने आज एनडीए की ओर से उपराष्ट्रपति पद के प्रत्याशी चुने जाने पर जगदीप धनखड़ का मुंह मीठा कराकर उन्हें बधाई दी।

विपक्ष आज अपने उम्मीदवार की कर सकता है घोषणा

साधारण किसान परिवार में जन्मे धनखड़ का जीवन जनकल्याण व समाज के उत्थान को समर्पित रहा है। उन्हें विश्वास है कि जमीनी समस्याओं पर उनकी समझ व संवैधानिक ज्ञान का देश को बड़ा लाभ मिलेगा।

शनिवार को पश्चिम बंगाल के उपराज्यपाल जगदीप धनखड़ (Lieutenant Governor Jagdeep Dhankhar) को राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) की ओर से उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार चुना गया है। वहीं विपक्ष आज अपने उम्मीदवार की घोषणा कर सकता है।

सभी की कीमत एक वोट होगी

उल्लेखनीय है कि उपराष्ट्रपति पद के लिए एक से अधिक उम्मीदवार होने पर 6 अगस्त को मतदान होगा और उसी दिन नतीजे आयेंगे। उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू (Vice President M Venkaiah Naidu) का कार्यकाल 10 अगस्त को समाप्त होने जा रहा है।

 

उपराष्ट्रपति पद के लिए संसद के दोनों सदनों के सांसद वोट करते हैं। कुल 788 सांसद पद के लिए वोट करेंगे।
इसमें राज्यसभा के 233, नामित सदस्य 12 और लोकसभा सदस्य 543 हैं। सभी की कीमत एक वोट होगी।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker