झारखंड

उत्तर प्रदेश में महिला जज का पीछा करने के आरोप में वकील गिरफ्तार

हमीरपुर: उत्तर प्रदेश (UP) के हमीरपुर में पुलिस ने एक वकील को गिरफ्तार (Arreste) किया है, जिन पर एक महिला जज (1-Female Judge) की जासूसी करने और उनका पीछा करने का आरोप है।

हमीरपुर के एडिशनल SP अनूप कुमार ने कहा, शनिवार को हमीरपुर कोर्ट में महिला जज द्वारा दर्ज FIR पर कार्रवाई करते हुए मोहम्मद हारून को सोमवार को कोतवाली थाना क्षेत्र के लक्ष्मीबाई क्रॉसिंग (Laxmibai Crossing) से गिरफ्तार किया गया।

महिला न्यायाधीश FIR में कहा कि वह हाल ही में अदालत में शामिल हुई

वकील को स्थानीय अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। आरोपी के खिलाफ IPC 354, IPC 354C, IPC 354D, और IPC509 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

महिला न्यायाधीश ने अपनी FIR में कहा कि वह हाल ही में अदालत में शामिल हुई हैं।

उन्होंने FIR में कहा, जुलाई के चौथे सप्ताह में मैंने देखा कि आरोपी वकील खिड़की की जाली से मुझ पर नजर रख रहा है। उसने मेरा पीछा भी किया। ऐसा उस सप्ताह दो बार हुआ।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker