करियर

15 से 24 मई के बीच होगा CUET UG, सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक…

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने कॉमन यूनिवर्सिटी इंट्रेंस टेस्ट (CUET ) UG (अंडर ग्रेजुएट-2024) का आयोजन 15 से 24 मई 2024 तक लेने का निर्णय लिया है।

CUET UG Result: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने कॉमन यूनिवर्सिटी इंट्रेंस टेस्ट (CUET ) UG (अंडर ग्रेजुएट-2024) का आयोजन 15 से 24 मई 2024 तक लेने का निर्णय लिया है।

अलग अलग विषय के लिए परीक्षा सुबह नौ बजे से शाम सवा छह बजे तक चार शिफ्ट में होगी। झारखंड के केंद्रीय विवि सहित सभी सरकारी विवि में स्नातक स्तर के विभिन्न विषयों में नामांकन होगा। 12वीं के परीक्षार्थी व उत्तीर्ण विद्यार्थी इसमें शामिल हो सकते हैं।

NTA के अनुसार, कुल 63 पेपर की परीक्षा होगी। Accountancy, Economics, Physics, Computer Science, Informatics Practices, Chemistry, Mathematics, Applied Mathematics तथा General Test 60 मिनट का होगा।

अन्य विषयों की परीक्षा 45 मिनट की होगी। परीक्षा CBT तथा पेन और पेपर मोड में लिया होगा। विद्यार्थियों के मोड के चयन के आधार पर NTA ने शिड्यूल जारी कर दिया है।

देश के 380 शहरों में होगी परीक्षा

परीक्षा के लिए देश के 380 शहरों में केंद्र होंगे। जबकि 26 केंद्र भारत से बाहर बनाए गए हैं। परीक्षा में लगभग 13.48 लाख विद्यार्थी के शामिल होने की संभावना है।

15 से 18 मई तक पैन एंड पेपर मोह (ऑफलाइन मोड) व 21 से 24 मई तक सीबीटी (Computer Based Test) मोड में परीक्षा होगी।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker