भारत

कोरोना से बचाव के लिए मास्क और टीका जरूरीः डॉ. वी के पॉल

नई दिल्ली: विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा है कि विश्व में कोरोना से अनुरूप व्यवहार में ढिलाई बरती जा रही है। खासकर मास्क लगाने में लोग कोताही बरत रहे हैं।

शुक्रवार को नीति आयोग के सदस्य डॉ. वी के पॉल ने बताया कि ऐसा देखा जा रहा है कि लोग मास्क लगाने में कोताही बरतने लगे हैं जो बेहद खतरनाक साबित हो सकता है।

खासकर कोरोना के नए वेरियंटओमीक्रोन के मद्देनजर लोगों को कोरोना अनुरूप व्यवहार अपनाए रखना चाहिए।

उन्होंने कहा कि टीकाकरण और मास्क इस समय बेहद जरूरी है। विश्व के कई देशों में कोरोना के मामले फिर से बढ़ने लगे हैं जो चिंता का विषय है।

इन देशों में कोरोना अनुरूप व्यवहार में ढिलाई बरती जा रही थी। इसलिए देश में अभी सभी को सजग रहना चाहिए।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker