ऑटो

नई Scorpio N से नहीं हटेगी आपकी नजर, देखें Mahindra की धांसू SUV का फर्स्ट लुक

कंपनी ने इसकी लिंक अपने ऑफिशियल पेज शेयर की है

Mahindra Scorpio N : 27 जून को महिंद्रा अपनी न्यू स्कॉर्पियो लॉन्च करने वाली है। जिसकी जानकारी Company ने एक टीजर जारी कर दिया है।

यह टीजर 1.01 मिनट का है। जिसमें स्कॉर्पियो-N दिख रही है। कंपनी ने इसके टीजर के साथ #BigDaddyOfSUVs का इस्तेमाल किया है। कंपनी ने इसकी लिंक अपने ऑफिशियल पेज शेयर की है।

क्रोम फिनिशिंग

कंपनी ने Scorpio N में एकदम नई सिंगल ग्रिल दी है। इसमें क्रोम फिनिशिंग दिखाई देती है। ग्रिल पर कंपनी का नया लोगो नजर आता है, जिससे इसके सामने की खूबसूरती बढ़ जाती है।

Image

इसमें नए डिजाइन वाले LED प्रोजेक्टर हेडलैम्प, नए फॉग लैंप हाउसिंग के साथ रीडिजाइन फ्रंट बम्पर, सी-शेप्ड LED डे-टाइम रनिंग लाइट्स, हेक्सागोनल लोअर ग्रिल इन्सर्ट के साथ वाइडर सेंट्रल एयर इनलेट शामिल हैं।

 

Design

SUV में नए डिजाइन किए गए टू-टोन व्हील्स का सेट देखने को मिलता है। एक्सटीरियर के दूसरे हिस्से की बात की जाए तो इसमें क्रोम्ड डोर हैंडल, क्रोम्ड विंडो लाइन, पावरफुल रूफ रेल्स, ट्वीक्ड बोनट और साइड-हिंज्ड डोर के साथ बूटलिड, अपडेटेड रियर बम्पर, ऑल-न्यू वर्टिकल LED टेल लैंप मिलते हैं।

Image

लग्जरी और स्टाइलिश इंटीरियर

स्कॉर्पियो के एक्सटीरियर को देखकर इस बात का पता चलता है कि इसका इंटीरियर भी बेहद लग्जरी होगा। इसमें नया डैश और सेंटर कंसोल, अपडेटेड सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंटेशन, फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील, रूफ-माउंटेड स्पीकर, लेदर सीट, एडजस्टेबल हेडरेस्ट, वायरलेस चार्जिंग पैड, सेंट्रली माउंटेड टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, इंजन स्टार्ट/स्टॉप बटन, क्रूज मिलने की उम्मीद है। से

फ्टी के लिए सनरूफ, 6 एयरबैग, रिवर्स कैमरा, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, क्रूज कंट्रोल और रियर डिस्क ब्रेक जैसे कई फीचर्स मिलेंगे।

Image

फोर व्हील ड्राइव

2022 महिंद्रा स्कॉर्पियो-N में थार और XUV700 का इंजन मिल सकता है। यह 2.0-लीटर चार-सिलेंडर mStallion पेट्रोल और 2.2-लीटर चार-पॉट mHawk डीजल इंजन से लैस होगी।

इंजन को 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से जोड़ा जा सकता है। स्कॉर्पियो N के टॉप-एंड वैरिएंट को फोर-व्हील ड्राइव (4WD) सिस्टम से जोड़ा जा सकता है।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker