मनोरंजन

चर्चित यूट्यूबर एल्विश यादव को नोएडा पुलिस ने किया अरेस्ट, सांप के जहर के…

नोएडा पुलिस (Noida Police) ने यहां एक पार्टी में नशे के लिए सांप के जहर के संदिग्ध इस्तेमाल की जांच के संबंध में YouTuber एल्विश यादव (Elvish Yadav) को रविवार को गिरफ्तार कर लिया।

Noida Police Arrested Elvish Yadav: नोएडा पुलिस (Noida Police) ने यहां एक पार्टी में नशे के लिए सांप के जहर के संदिग्ध इस्तेमाल की जांच के संबंध में YouTuber एल्विश यादव (Elvish Yadav) को रविवार को गिरफ्तार कर लिया।

अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

चर्चित यूट्यूबर एल्विश यादव को नोएडा पुलिस ने किया अरेस्ट, सांप के जहर के… Noida Police Arrested Elvish Yadav Noida Police on Sunday arrested YouTuber Elvish Yadav in connection with the investigation into the suspected use of snake venom for intoxication at a party here.

यादव पिछले साल तीन नवंबर को यहां सेक्टर-49 थाने में दर्ज प्राथमिकी (FIR) में नामजद छह आरोपियों में से एक हैं। अधिकारियों ने कहा कि पांच अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया था, लेकिन फिलहाल वे जमानत पर बाहर हैं।

उन्होंने बताया कि मामला वन्यजीव संरक्षण अधिनियम, 1972 के प्रावधानों और भारतीय दंड संहिता (IPC) की आपराधिक साजिश से संबंधित धारा 120बी के तहत दर्ज किया गया था। बाद में मामले को जांच के लिए सेक्टर-49 से सेक्टर-20 थाने में स्थानांतरित कर दिया गया।

चर्चित यूट्यूबर एल्विश यादव को नोएडा पुलिस ने किया अरेस्ट, सांप के जहर के… Noida Police Arrested Elvish Yadav Noida Police on Sunday arrested YouTuber Elvish Yadav in connection with the investigation into the suspected use of snake venom for intoxication at a party here.

अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (Noida) मनीष मिश्रा ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘मामले की जांच कर रही सेक्टर-20 थाने की एक टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।’’

रियलिटी शो ‘Bigg Boss OTT’ के विजेता यादव ने मामले में संलिप्तता के आरोपों से इनकार किया है। पुलिस ने पूर्व में उनसे पूछताछ की थी।

मामले में सेक्टर-49 थाने के प्रभारी उप निरीक्षक को हटा दिया गया था जहां प्राथमिकी दर्ज की गई थी।

यह मामला पशु अधिकार समूह ‘पीपल फॉर एनिमल्स’ (PFA) के एक अधिकारी की शिकायत पर दर्ज किया गया था।

चर्चित यूट्यूबर एल्विश यादव को नोएडा पुलिस ने किया अरेस्ट, सांप के जहर के… Noida Police Arrested Elvish Yadav Noida Police on Sunday arrested YouTuber Elvish Yadav in connection with the investigation into the suspected use of snake venom for intoxication at a party here.

गत तीन नवंबर को सेक्टर-51 स्थित एक बैंक्वेट हॉल से पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया था और उनके पास से पांच कोबरा सहित नौ सांपों को मुक्त कराया गया था। आरोपियों के पास से सांप का 20 मिलीलीटर जहर भी जब्त किया गया था।

हालांकि, पुलिस अधिकारियों ने कहा था कि यादव पार्टी हॉल में मौजूद नहीं थे और वे नशे के लिए सांप के जहर के इस्तेमाल के पूरे मामले में उनकी भूमिका की जांच कर रहे हैं।

PFA अध्यक्ष और भारतीय जनता पार्टी (BJP) की वरिष्ठ नेता मेनका गांधी ने यादव पर सांप का जहर अवैध रूप से बेचने में शामिल होने का आरोप लगाया और उनकी तत्काल गिरफ्तारी की मांग की।

गत चार नवंबर को, यादव को राजस्थान के कोटा में पुलिस ने पूछताछ के लिए उस समय कुछ देर के लिए रोका था, जब वह अपने दोस्तों के साथ कार में यात्रा कर रहे थे लेकिन जल्द ही उन्हें छोड़ दिया गया।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker