विदेश

उत्तर कोरिया ने एकबार फिर दागी Ballistic Missile

नई दिल्ली: North Korea ने गुरुवार को पूर्वी जल क्षेत्र की ओर एक और बैलिस्टिक मिसाइल (Ballistic Missile) लॉन्च की है। पिछले पांच साल में उत्तर कोरिया ने पहली बार जापान के ऊपर से मध्यम दूरी की मिसाइल दागने के दो दिनों बाद यह परीक्षण कर दुनिया के सामने अपना इरादा जाहिर कर दिया है।

स्थानीय समय के बीच मिसाइल दागे जाने की जानकारी

North Korea ने संयुक्त दक्षिण कोरियाई और अमेरिकी मिसाइल अभ्यास के जवाब में गुरुवार को अपने पूर्वी तट की ओर एक और बैलिस्टिक मिसाइल (Ballistic Missile) लॉन्च की।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्योंगयांग के समसोक इलाके से सुबह 6.01 से 6.23 बजे (स्थानीय समय) के बीच मिसाइल दागे जाने की जानकारी है।

छठा मिसाइल प्रक्षेपण

North Korea ने मंगलवार को ही जापान की राजधानी टोक्यो के (Tokayo) ऊपर से मध्यम दूरी की मिसाइल दागी (Missile Fired) थी।

पिछले दो सप्ताह के भीतर North Korea का यह छठा मिसाइल प्रक्षेपण है। इसके दो दिन के बाद यह मिसाइल दागी है।

उत्तर कोरिया ने पांच साल में पहली बार जापान के ऊपर से मिसाइल दागी है। साथ ही जेसीएस ने इस संबंध में इससे अधिक विवरण देने से इनकार कर दिया।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker