HomeUncategorizedमहज ‘रेमडेसिविर’ ही नहीं 'फैबिफ्लू' और 'डेक्सामेथासोन' भी हैं कारगर

महज ‘रेमडेसिविर’ ही नहीं ‘फैबिफ्लू’ और ‘डेक्सामेथासोन’ भी हैं कारगर

Published on

spot_img

नई दिल्ली: देश में कोरोना संक्रमण के बेकाबू होते हालात की रोकथाम के लिए केन्द्र सरकार लगातार प्रयासरत है।

ऑक्‍सीजन के साथ-साथ रेमडेसिविर की कमी के समाचार जगह-जगह से आ रहे हैं तो सवाल है कि कोरोना वायरस के संक्रमण से कैसे लोगों की जान बचाई जाय? इनपर कई डॉक्टरों का मानना है कि ‘फैबिफ्लू’ और ‘डेक्सामेथासोन’ सरीखी दवा भी कोरोना मरीजों के लिए कारगर है।

एक तरफ मोदी सरकार देश के अनुसंधानकर्ताओं और वरिष्‍ठ चिकित्‍सकों के साथ विचार-विमर्श कर रही है कि कौन से अन्‍य ड्रग्‍स इस गंभीर होती स्‍थि‍ति में कोविड मरीज के लिए फायदेमंद हो सकते हैं।

इन्हीं चर्चाओं से यह बात निकलकर आ रही है कि सिर्फ रेमडेसिविर ही नहीं, बल्कि एंटीवायरल दवा ‘फैबिफ्लू’ और ‘डेक्सामेथासोन’  ड्रग भी लोगों की जान बचाने में भूमिका निभा रहे हैं।

इसके साथ ही बीते शुक्रवार को ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (डीसीजीआई) ने अहमदाबाद की दवा निर्माता कंपनी जायडस कैडिला की ‘विराफिन’ के आपात इस्तेमाल को मंजूरी दे दी है, जिसका असर कोरोना संक्रमितों पर बहुत सकारात्‍मक रहा है।

Dexamethasone से होगा कोरोना मरीजों का इलाज, WHO ने दिया सुझाव | Zee  Business Hindi

रेमडेसिविर उपलब्ध न होने पर चिकित्‍सकों ने डेक्सामेथासोन का उपयोग कोविड-19 के मरीजों पर किया है, जो कारगर साबित हुआ है।

डॉक्टरों का कहना है कि डेक्सामेथासोन इंजेक्शन बाजार में आसानी से उपलब्ध है। यह 24 घंटे में ऑक्सीजन लेवल को ठीक करने में सक्षम है। हमें यह देखना होगा है कि मरीज को कोई गंभीर बीमारी तो नहीं है।

चिकित्‍सकों की सलाह पर इसे लेना चाहिए।

इस संबंध में मध्य प्रदेश सरकार में कोरोना गाइडलाइन नोडल अधिकारी डॉ. अमित कुमार रघुवंशी ने बताया कि एंटी-वायरल दवा फैबिफ्लू के भी कोविड-19 वायरस को समाप्‍त करने के संदर्भ में अच्‍छे रिजल्‍ट हैं।

शुरू में मरीज यदि इसका सेवन आरंभ कर देता है तो उसे हॉस्‍पिटल में अधिकतम पांच दिन रहने पर ही छुट्टी मिल जाती है। फिर वह अपने घर क्वारन्‍टाइन रह सकता है।

रेमडेसिविर को लेकर उनका कहना था कि यह हर मरीज के लिए नहीं है।

कोविड मरीजों के लिए अब 'विराफिन' के आपात इस्तेमाल को मंजूरी, रेमडेसिविर ही  नहीं 'फैबिफ्लू' और 'डेक्सामेथासोन' भी कारगर

दूसरी ओर भारत के ड्रग्स रेगुलेटर द्वारा जायडस की ‘विराफिन’ को मंजूरी दिए जाने पर दावा किया जा रहा है कि कोरोना के इलाज में बहुत कारगर साबित हुई है।

इसको लेकर डॉ. अमित कुमार रघुवंशी कहते हैं कि बाजार में दवा कंपनियां नए-नए शोध लगातार करती रहती हैं।

इनमें जहां भी यह देखा जा रहा है कि यह ड्रग भी कोविड के इलाज में कारगर साबित हो रही है, तब इसकी अनुमति निश्‍चित तौर पर ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया से मांगी जाती है।

इसी प्रकार डॉ. उज्‍जवल शर्मा ने  ”न्यू इंग्लैंड जर्नल ऑफ मेडिसिन”  के शोध का हवाला देते हुए कहा कि डेक्सामेथासोन सबसे सस्ती और आसानी से मिलने वाली दवा है। यह दवा एआरडीएस रोकने में काफी कारगर है। ऐसा हमने कोरोना संक्रमितों के केस में देखा है। खास तौर पर जिनमें ऑक्सीजन का स्तर नीचे है।

उन्‍होंने शोध रिपोर्ट का तुलनात्‍मक अध्ययन करते हुए कहा कि ”न्यू इंग्लैंड जर्नल ऑफ मेडिसिन” के शोध के अनुसार 2,000 से अधिक ऐसे कोरोना रोगियों पर इस दवा का प्रयोग किया गया, जिनका ऑक्सीजन लेवल 90 से कम था।

जब इन्हें डेक्सामेथासोन दिया गया तो ऐसे लोगों की मृत्यु दर काफी कम देखी गई। उन्हें वेंटिलेटर की भी आवश्यकता नहीं पड़ी। अत: यहां भी हम इसका सफल उपयोग कर रहे हैं।

इसी प्रकार डॉ. विनीत चतुर्वेदी का कहना है कि कई बार किसी ड्रग को लेकर मीडिया में बहुत छप जाता है, उससे भी उस ड्रग की बाजार में मांग बढ़ती है। रेमडेसिविर के साथ भी ऐसा ही है।

Coronavirus Vaccine India News Update | Drug Company Glenmark To Launch  Fabiflu (400 Mg) For Covid-19 Treatment | ड्रग कम्पनी ग्लेनमार्क कोविड-19  की दवा 'फैबीफ्लू' का 400 एमजी वाला वर्जन लॉन्च ...

यह हर कोविड मरीज के लिए कारगर नहीं। हमने इलाज के दौरान ‘फैबिफ्लू’ और ‘डेक्सामेथासोन’  के सफल रिजल्‍ट देखे हैं। उन्‍होंने कहा कि ‘डेक्सामेथासोन’ और फैबिफ्लू’ को हम पहले से ही प्रयोग में ला रहे हैं।

इसके परिणाम बेहतर आए हैं। जहां तक ‘विराफिन’  की बात है तो उसे अभी अस्‍पतालों में पर्याप्‍त आने दीजिए।

उधर जायडस कंपनी का दावा है कि उसकी दवा ‘विराफिन’ के इस्तेमाल क्लिनिकल ट्रायल के दौरान किया गया और पाया कि सात दिनों के अंदर 91.15 प्रतिशत कोरोना पीड़ितों का आरटी-पीसीआर टेस्ट नेगेटिव आया है।

यह दवा तेजी से संक्रमण को खत्म करने का काम करती है। अभी डॉक्टरों की सलाह के बाद ये दवा कोरोना मरीजों को दी जायेगी। विराफिन दवा केवल अस्पतालों में ही उपलब्ध होगी।

जायडस के मुताबिक अगर शुरुआत में ही कोरोना मरीज को ‘विराफिन’ दे दी जाए तो वह इस महामारी से जल्द उबर आता है।

इससे पहले यह दवा डॉक्टरों की सलाह के बाद किसी-किसी मरीज को ही दी जाती थी, लेकिन अब यह दवा हर अस्पताल में मुहैया कराई जाएगी।

दवा को मंजूरी मिलने से पहले जायडस की ओर से बताया गया है कि उसने भारत के करीब 25 केंद्र बनाकर इसका ट्रायल किया है, जो पूरी तरह से सफल रहा है।

spot_img

Latest articles

Google ने Play Store से हटाए 77 खतरनाक Apps, Anatsa Malware का खतरा!

Google removed 77 dangerous apps: Google ने हाल ही में अपने Play Store से...

रामगढ़ इंजीनियरिंग कॉलेज में रैगिंग का मामला, 6 नामजद समेत 40 अज्ञात पर FIR

Ramgarh News: झारखंड के रामगढ़ इंजीनियरिंग कॉलेज में बीते शुक्रवार को प्रथम वर्ष के...

प्रेमी के साथ मिलकर पत्नी ने पति की हत्या, जंगल में लाठी से पीट-पीटकर मार डाला

Jharkhand Crime News: पूर्वी सिंहभूम जिले के जमशेदपुर में NH-33 पर पिपला के भागाबांध...

झारखंड में 543 स्कूलों का सर्टिफिकेशन, 49 को Gold; CM टॉप 3 को हेमंत सोरेन करेंगे सम्मानित

Jharkhand News: झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद (JEPC) ने राज्य के स्कूलों के सर्टिफिकेशन प्रोग्राम...

खबरें और भी हैं...

Google ने Play Store से हटाए 77 खतरनाक Apps, Anatsa Malware का खतरा!

Google removed 77 dangerous apps: Google ने हाल ही में अपने Play Store से...

रामगढ़ इंजीनियरिंग कॉलेज में रैगिंग का मामला, 6 नामजद समेत 40 अज्ञात पर FIR

Ramgarh News: झारखंड के रामगढ़ इंजीनियरिंग कॉलेज में बीते शुक्रवार को प्रथम वर्ष के...

प्रेमी के साथ मिलकर पत्नी ने पति की हत्या, जंगल में लाठी से पीट-पीटकर मार डाला

Jharkhand Crime News: पूर्वी सिंहभूम जिले के जमशेदपुर में NH-33 पर पिपला के भागाबांध...