झारखंड

हजारीबाग में NTPC कर्मियों की वापसी, 5 दिन बाद फिर शुरू हुआ काम

Return of NTPC workers: कुमार गौरव हत्याकांड (Kumar Gaurav Murder Case) के खिलाफ चल रहे विरोध के कारण पिछले 5 दिनों से NTPC दफ्तर और माइंस का काम पूरी तरह ठप था, लेकिन अब कर्मी वापस लौट आए हैं और काम फिर से शुरू हो गया है। कोयला आपूर्ति भी बाधित हो गई थी, जिससे उत्पादन पर असर पड़ा था।

दिल्ली में हुई बैठक के बाद बड़ा फैसला

कामकाज ठप होने की गंभीरता को देखते हुए दिल्ली में उच्च स्तरीय बैठक आयोजित की गई, जिसमें यह निर्णय लिया गया कि सभी कर्मी और पदाधिकारी तुरंत अपनी सेवाएं सुचारू रूप से बहाल करेंगे। इसके बाद NTPC हजारीबाग में गतिविधियां दोबारा शुरू हो गई हैं।

कोयला रैक भी अब होगा रवाना

पांच दिन से काम बंद होने के कारण कोयले का रैक भी पूरी तरह से रुका हुआ था, जिससे उत्पादन प्रभावित हो रहा था। कर्मियों की वापसी के साथ ही अब कोयला परिवहन भी फिर से शुरू हो गया है।

कर्मियों की वापसी से हालात सामान्य

कुमार गौरव हत्याकांड (Kumar Gaurav Murder Case) के बाद NTPC कर्मियों में भारी रोष था, जिसके चलते काम ठप हो गया था। लेकिन अब हालात सामान्य हो रहे हैं और एनटीपीसी की माइंस और दफ्तर दोनों जगहों पर गतिविधियां सामान्य रूप से शुरू हो चुकी हैं

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker