भारत

ओडिशा ट्रेन हादसा : घटनास्थल पर किसी से मोबाइल फोन से बात करते नजर आए PM मोदी

  • मृतकों की संख्या हुई 288, PM मोदी ने रेस्क्यू ऑपरेशन का…
  • देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अस्पताल जाकर घायलों से की बातचीत
  • बताया जा रहा कि मोदी ने केंद्रीय कैबिनेट सचिव और स्वास्थ्य मंत्री से की बात
  • पीएम मोदी ने अस्पतालों में घायलों के बेहतर इलाज का दिया निर्देश

बालासोर : Odisha के बालासोर (Balasore) में हुए रेल हादसे में अब तक 288 लोगों की मौत हो चुकी है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने घटनास्थल पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन (Rescue Operation) का जायजा और फिर अस्पताल में घायलों से मुलाकात की।

घटनास्थल में PM मोदी ने वहां मौजूद अधिकारियों से भी मुलाकात की। इस दौरान PM मोदी मोबाइल फोन पर किसी से बात करते नजर आए।

बताया जा रहा है कि PM ने घटनास्थल से ही कैबिनेट सचिव राजीव गौबा और स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया से सीधे बात की।

ओडिशा ट्रेन हादसा : घटनास्थल पर किसी से मोबाइल फोन से बात करते नजर आए PM मोदी Odisha train accident: PM Modi seen talking to someone on mobile phone at the spot

लोगों के अच्छे इलाज की व्यवस्था करने का निर्देश

PM मोदी ने अधिकारियों से लोगों के अच्छे इलाज की व्यवस्था करने का निर्देश दिया। इसी के साथ उन्होंने घायलों और उनके परिवारों को सभी आवश्यक सहायता प्रदान करने को कहा।

PM मोदी ने यह भी सुनिश्चित करने को कहा कि शोक संतप्त परिवारों को किसी असुविधा का सामना न करना पड़े।

ओडिशा ट्रेन हादसा : घटनास्थल पर किसी से मोबाइल फोन से बात करते नजर आए PM मोदी Odisha train accident: PM Modi seen talking to someone on mobile phone at the spot

दोषी पाए जाने वालों को कड़ी से कड़ी सजा

PM मोदी ने दुर्घटना के बाद इस मार्ग पर ट्रेन सेवाओं को बहाल करने के लिए किए जा रहे कार्यों की प्रगति के बारे में भी जानकारी ली।

इसके बाद PM मोदी ने बालासोर के फकीर मोहन अस्पताल जाकर घायलों से भी मुलाकात की।

PM मोदी ने कहा, ‘यह एक दर्दनाक घटना है। सरकार घायलों के इलाज के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेगी।

यह एक गंभीर घटना है, हर एंगल से जांच के निर्देश जारी किए गए हैं। दोषी पाए जाने वालों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी।

रेलवे ट्रैक बहाली की दिशा में काम कर रहा है। मैंने घायलों से मुलाकात की।’

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker