बिजनेस

भारत में OnePlus Pad की कीमत का हुआ खुलासा, शुरू हुई Pre-Order Booking

OnePlus Pad Pre-Order Booking Start : OnePlus Pad ने भारत (India) में अपने पहले Android को इसी साल फरवरी (February) में लॉन्च किया था, लेकिन कीमत को लेकर कोई जानकारी साझा नहीं की गई थी।

लेकिन अब कंपनी ने OnePlus Pad की कीमत का खुलासा किया है। साथ ही OnePlus Pad के लिए भारत में Pre-Order की तारीख की भी जानकारी सामने आई है।

भारत में OnePlus Pad की कीमत का हुआ खुलासा, शुरू हुई Pre-Order Booking- OnePlus Pad price revealed in India, pre-order booking started

जानिए OnePlus Pad की कीमत

OnePlus Pad को हालो ग्रीन कलर में पेश किया गया है। OnePlus Pad के 8 GB RAM के साथ 128 GB स्टोरेज की कीमत 37,999 रुपये रखी गई है। वहीं 12 GB RAM के साथ 256 GB स्टोरेज की कीमत 39,999 रुपये रखी गई है।

ICICI बैंक के Credit Card से पेमेंट करने पर 2,000 रुपये की छूट मिलेगी। MobiKwik Wallet से पेमेंट करते समय MBK2000 कोड इस्तेमाल करने पर 2,000 रुपये का Cashback मिलेगा। OnePlus Pad को 28 अप्रैल से Pre-Order शुरू हो गया है।

भारत में OnePlus Pad की कीमत का हुआ खुलासा, शुरू हुई Pre-Order Booking- OnePlus Pad price revealed in India, pre-order booking started

OnePlus Pad के शानदार स्पेसिफिकेशन

OnePlus Pad में 11.61 Inch की Display है जिसका Refresh Rate 144Hz है। डिस्प्ले का Resolution 2800×2000 Pixel है और Peak Brightness 500 Nits है।

OnePlus Pad में MediaTek Dimensity 9000 प्रोसेसर के साथ 12 GB तक LPDDR5 RAM और 512 GB तक की स्टोरेज मिलती है।

OnePlus Pad में Android 13 मिलता है। इसमें Dolby Vision, Dolby Atmos के साथ क्वॉड स्पीकर (Quad Speaker) भी मिलता है। टैब के रखने के लिहाज से Audio Left and Right Speaker के बीच बदलेगा।

भारत में OnePlus Pad की कीमत का हुआ खुलासा, शुरू हुई Pre-Order Booking- OnePlus Pad price revealed in India, pre-order booking started

बेहद ही शानदार है Camera Quality

OnePlus Pad में 13 Megapixel का रियर कैमरा (Rear Camera) है और फ्रंट में 8 Megapixel का कैमरा दिया गया है।

OnePlus Pad में 9510mAh की Battery मिलती है जिसके साथ 67W SUPERVOOC फास्ट चार्जिंग (Fast Charging) मिलती है। पैड का वजन 552 ग्राम है।

इसके लिए कंपनी ने मैग्नेटिक कीबोर्ड (Magnetic Keyboard) और स्टाइलश पेन (Stylus Pen) भी पेश किया है।

भारत में OnePlus Pad की कीमत का हुआ खुलासा, शुरू हुई Pre-Order Booking- OnePlus Pad price revealed in India, pre-order booking started

यहा से इसे ख़रीदे 

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker