टेक्नोलॉजी

जून में लांच होगा Oppo Reno 8 SE स्मार्टफोन

लॉन्चिंग से पहले फोन के स्पेसिफिकेशन हुए लीक

नई दिल्ली: अगले महीने जून में ओप्पो रेनो 8 एसई (Oppo Reno 8 SE) स्मार्टफोन लांच होने जा रहा है।

लॉन्चिंग से पहले सोशल मीडिया पर इस फोन के स्पेसिफिकेशन लीक हो गए हैं। टिप्सटर ने ओप्पो रेनो 8 एसई फोन के फीचर्स शेयर की हैं।

बताया जा रहा है कि ओप्पो का यह फोन कई वैरिएंट में लॉन्च होगा। फोन में 6.43 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया जाएगा।

यह फोन मीडियाटेक डाइमेंशन 1300 चिपसेट से लैस होगा और एंड्रॉयड 12 पर ऑपरेट होगा। डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 90एचझेड होगा।

ओप्पो रेनो 8 एसई फोन में 80डब्ल्यू फास्ट चार्जिंग के साथ 4,500एमएएच की बैटरी पैक दी जा सकती है। फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है।

माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया भी जा सकता है

इसका प्राइमरी कैमरा 50-मेगापिक्सल सोनी आईएमएक्स766 सेंसर होगा। साथ में 8 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल का लेंस होगा। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए फोन के फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का कैमरा होगा।

जल्द ही ओप्पो अपनी रेना 8 सीरीज लेकर आ रही है। इस सीरीज में कंपनी तीन नए स्मार्टफोन ओप्पो रेना 8, ओप्पो रेनो 8 लाइट और ओप्पो रेना 8 प्रो लॉन्च कर सकती है।

यह फोन दो वैरिएंट 6 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज और 8जीबी रैम + 256जीबी स्टोरेज के साथ पेश किया जा सकता है।

इंटरनल स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया भी जा सकता है। इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, 3.5एमएम का ऑडियो जैक और स्टीरियो स्पीकर जैसे फीचर्स भी दिए जा सकते हैं।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker