पाकिस्तान : पाकिस्तान के आर्थिक हालात (Pakistan Economic Condition) खराब हैं, इस बात से पूरी दुनिया वाकिफ है।
मुल्क के हाल इस कदर बेहाल हैं कि वहां लोगों के लिए दो वक्त की रोटी का इंतजाम करना भी मुश्किल भरा काम हो गया है।
इस बीच पाकिस्तान से एक वीडियो (Video From Pakistan) सामने आया है, जिसमें एक शख्स को प्लेन के भीतर चंदा मांगते हुए (Man Asking Donation In Plane) देखा गया है। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

फ्लाइट के भीतर लोगों से मांग रहे चंदा
वीडियो में पाकिस्तानी शख्स को फ्लाइट के भीतर लोगों से चंदा मांगते (Asking people for Donations inside the flight) हुए देखा गया।
पड़ोसी मुल्क से ये वीडियो ऐसे समय पर सामने आया है, जब पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ (Shehbaz Sharif) और सेना IMF और मित्र देशों के कर्जा मांगते फिर रहे हैं।
कर्ज मांगने के लिए पाकिस्तानी नेता UAE और सऊदी अरब की चौखट तक गए हैं, ताकि मुल्क को कंगाल होने से बचाया जा सके।

क्या है वीडियो में ?
हालांकि, वीडियो में शख्स इस बात का दावा करता है कि वह पैसे के लिए भीख नहीं मांग रहा है, बल्कि उसे चंदा चाहिए। वीडियो में उसे कहते हुए सुना जा सकता है कि वह भिखारी नहीं है, बल्कि उसे पाकिस्तान में एक मदरसा बनाने के लिए चंदा चाहिए।
ऐसे में जो लोग चंदा देना चाहते हैं, वो उसे दे सकते हैं। वह लोगों से कहता हुआ सुनाई पड़ता है कि आप चंदा देने के लिए उठे नहीं, मैं खुद ही वहां आ जाता हूं।
दरअसल, पाकिस्तान की हालत इतनी ज्यादा खराब होती जा रही है कि लोगों के पास खाना खाने के लिए पैसे नहीं हैं। यही वजह है कि पाकिस्तान (Pakistan) को IMF और मित्र देशों से कर्जा लेना पड़ रहा है।
पड़ोसी मुल्क में इस साल चुनाव भी होने वाले हैं, जिसमें मोटा पैसा खर्च होने वाला है। इन सब चीजों के बीच आर्थिक संकट (Economic Crisis) पैदा होना लोगों के लिए मुसीबतें खड़ी कर रहा है।

2018 में भी इस तरह का वीडियो आया था सामने
वहीं, ये पहला मौका नहीं है, जब पाकिस्तान से इस तरह का कोई Video सामने आया है। इससे पहले 2018 में भी एक वीडियो सामने आया था, जिसमें एक शख्स को प्लेन के भीतर भीख मांगते (Begging) हुए देखा गया।
https://twitter.com/TheInsideStory7/status/1679711187267895297?s=20
उस समय वो वीडियो भी खूब वायरल हुआ था। पाकिस्तानी शख्स यात्रियों से भीख मांग रहा था, जबकि केबिन क्रू (Cabin Crew) उसे ऐसा करने से रोक रहा था। कई लोगों ने इसका खूब मजाक भी बनाया था।


