झारखंड

पलामू : अनुकंपा समिति की बैठक में 22 मामलों की हुई समीक्षा

मेदिनीनगर: उपायुक्त आंजनेयुलु दोड्डे (Anjaneyulu Dodde) ने गुरुवार को अनुकंपा समिति की बैठक (Compassionate Committee meeting) की।

बैठक में कुल 10 आवेदकों को नौकरी देने का निर्णय लिया गया। इसमें सामान्य अनुकंपा (General Compassion) के आठ मामले थे जबकि चौकीदारी के दो मामले शामिल थे।

चौकीदारी के दो मामलों की समीक्षा की गयी

बैठक (Meeting) में कुल 22 मामलों की समीक्षा की गयी, जिसमें सामान्य अनुकंपा के 20 मामलों की समीक्षा की गयी वहीं चौकीदारी के दो मामलों की समीक्षा की गयी।

बैठक में उपायुक्त ने एक-एक कर सभी आवेदकों की शैक्षणिक योग्यता और एनओसी (Educational Qualification & NOC) समेत अन्य जरूरी दस्तावेजों की जानकारी प्राप्त कर नियुक्ति के लिये आवश्यक और उचित कार्रवाई करने का दिशा-निर्देश दिया।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker