IRB बटालियन व शहर थाना की पुलिस ने बूथों का पैदल मार्च, इसके बाद…

News Aroma Desk

Palamu Lok Sabha seat: पलामू लोकसभा सीट (Palamu Lok Sabha seat) पर 13 मई को वोट डाले जाएंगे। उससे पहले मतदान केंद्रों (Polling Stations) पर सुरक्षा व्यवस्था की जांच की जा रही है।

इसी कड़ी में जिला मुख्यालय मेदिनीनगर शहर थाना क्षेत्र में महिला IRB Battalion व शहर थाना की पुलिस द्वारा गुरूवार को क्षेत्र में स्थित बूथों का पैदल मार्च करते हुए निरीक्षण किया गया। सभी बूथों पर बारीकी से नजर रखी जा रही है।

पैदल गश्त करते हुए महिला IRB के जवान शहर थाना पुलिस के साथ कुंड मोहल्ला, पहाड़ी मोहल्ला, मुस्लिम नगर, मुख्य बाजार स्थित गणेश लाल अग्रवाल हाई स्कूल सहित अन्य स्कूलों एवं सरकारी भवनों में बनाए गए मतदान केंद्रों पर पहुंची और सुरक्षा व्यवस्था के साथ-साथ अन्य मामलों को देखा।

स्थानीय लोगों से बात की। साथी निष्पक्ष चुनाव करने की प्रतिबद्धता व्यक्ति की। कहा कि 13 मई को सारे लोग निर्भीक होकर मतदान करें। सभी जगह सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता मिलेगी।

उधर, जिले के छतरपुर थाना क्षेत्र के लठेया पिकेट अंतर्गत उग्रवाद प्रभावित बूथ, (Insurgency Affected Booth) संदिग्ध स्थानों पर पुलिस टीम व CRPF 112 कम्पनी के द्वारा संयुक्त अभियान चलाया गया।

इस दौरान बूथ स्तर पर जांच की गई। आसपास के रह रहे ग्रामीण से 13 मई को निर्भीक होकर वोट करने की अपील की गई।

x