बिजनेस

पेट्रोल-डीजल की कीमत स्थिर, कच्चा तेल 116.61 डॉलर प्रति बैरल

सार्वजनिक क्षेत्र की तेल विपणन कंपनियों ने दोनों ईंधन की कीमत में 38वें दिन भी कोई बदलाव नहीं किया

नई दिल्ली: अंतरराष्ट्रीय बाजार (International market) में कच्चे तेल का भाव 116.61 डॉलर प्रति बैरल पहुंच गया है। घरेलू बाजार में पेट्रोल-डीजल की कीमत फिलहाल स्थिर है।

सार्वजनिक क्षेत्र की तेल विपणन कंपनियों ने दोनों ईंधन की कीमत में 38वें दिन भी कोई बदलाव नहीं किया। दिल्ली में मंगलवार को पेट्रोल 96.72 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर पर टिका रहा।

इंडियन ऑयल (Indian Oil) की वेबसाइट के मुताबिक आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल की कीमत 109.27 रुपये प्रति लीटर और डीजल का भाव 95.84 रुपये प्रति लीटर है।

वहीं, कोलकाता में पेट्रोल का दाम 106.03 रुपये प्रति लीटर, जबकि डीजल का भाव 92.76 रुपये प्रति लीटर है। इसी तरह चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 102.63 रुपये प्रति लीटर और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है।

तेल कीमत में उतार-चढ़ाव का सिलसिला जारी

देश के अन्य प्रमुख शहरों नोएडा में पेट्रोल 96.79 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.96 रुपये प्रति लीटर है। वहीं, लखनऊ में पेट्रोल का दाम 96.57 रुपये प्रति लीटर, जबकि डीजल का भाव 89.76 रुपये प्रति लीटर है।

इसी तरह पटना में पेट्रोल 107.24 रुपये प्रति लीटर और डीजल 94.04 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है, जबकि पोर्टब्लेयर (Port Blair) में पेट्रोल 84.10 रुपये और डीजल 79.74 रुपये प्रति लीटर है।

उल्लेखनीय है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल (Crude oil) कीमत में उतार-चढ़ाव का सिलसिला जारी है। हफ्ते के दूसरे दिन शुरुआती कारोबार में ब्रेंट क्रूड 116.61 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेंड कर रहा है। वहीं, डब्ल्यूटीआई क्रूड 110.87 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ था।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker