पटना AIMS में कोरोना वैक्सीन के तीसरे चरण का ट्रायल 16 से

NEWS AROMA
#image_title

पटना: एम्स पटना में कोरोना वैक्सीन के तीसरे चरण का ट्रायल 16 नवम्बर से शुरू होगा। इसके लिए स्वयंसेवकों से हिस्सा लेने का आग्रह किया गया है।

इच्छुक स्वयंसेवी मोबाइल नंबर -94714 08832 पर संपर्क कर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।

एम्स के पीआरओ सुरभि ने बताया कि इससे पहले भी एम्स पटना में दो चरणों में वैक्सीन का ट्रायल हो चुका है। पहले फेज में 44 और दूसरे फेज में 46 लोगों पर वैक्सीन का ट्रायल किया जा चुका है।

सभी 90 लोगों में इसके परिणाम सकारात्मक आए हैं। दो चरणों के परिणाम को देखते हुए सरकार ने तीसरे फेज के ट्रायल को स्वीकृति दी है।

बिहार में कोरोना संक्रमण की रफ़्तार भले ही धीमी हो गई हो लेकिन यहां हर दिन सैकड़ों की संख्या में पॉजिटिव मरीजों के मिलने का सिलसिला जारी है।

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी की गई ताजा अपडेट के मुताबिक बिहार में शुक्रवार को कुल 581 लोग कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान की गई है। इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,26,081 हो गई है।

बिहार में फिलहाल 6,955 कोरोना के मरीज एक्टिव हैं।

राजधानी पटना में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। राजधानी पटना में एक बार फिर शुक्रवार को सबसे ज्यादा 179 नए मामले सामने आये हैं।

x