लाइफस्टाइल

अगर आपकी राशि मीन है तो अगस्त में इस तारीख से गुस्से पर रखें कंट्रोल, नहीं तो..

Pisces August Horoscope : अभी तक हमने आपको सभी राशियों (Zodiac Signs) के बारे में बताया है। किसकी किस्मत में कितनी उन्नति और किसकी किस्मत में मेहनत हमने आपको सबका जायजा दिया है।

मगर आज हम केवल और केवल मीन राशि (Pisces) वालों के बारे में बात करेंगे। मीन जल तत्व की राशि होती है तो आपको चिंता करने की ज्यादा जरुरत नहीं है। शुक्र, मंगल और बुध तीनों छठे भाव में गोचर कर रहे हैं। इनमें से शुक्र का गोचर शुभ नहीं है।

अगर आपकी राशि मीन है तो अगस्त में इस तारीख से गुस्से पर रखें कंट्रोल, नहीं तो..-If your zodiac sign is Pisces then keep control on anger from this date in August, otherwise..

इस महीने का कर्म और आय स्थान

कारोबार का स्वामी गुरु है और गुरु अपने से पंचम में बैठ गए हैं। कारोबार और नौकरी में बहुत ज्यादा दिक्कत नहीं आएगी। मनी फ्लो (Money Flow) को कोई दिक्कत नहीं आएगी। मंगल और गुरु देखते रहेंगे पांचवी दृष्टि से।

धन भाव के साथ गुरु का संबंध बनता है तो धन योग बनता है। खर्चा थोड़ा सा बढ़ सकता है क्योंकि शनि खर्चें वाले भाव में हैं। केतु की दृष्टि पड़ रही है खर्चें वाले भाव में।

अगर आपकी राशि मीन है तो अगस्त में इस तारीख से गुस्से पर रखें कंट्रोल, नहीं तो..-If your zodiac sign is Pisces then keep control on anger from this date in August, otherwise..

शिक्षा की स्थिति

एजुकेशन के लिहाज से समय बढ़िया है। महीने की शुरुआत में चंद्रमा गुरु के प्रभाव में रहेंगे। चंद्रमा पंचम के स्वामी हैं। पंचम से हायर एजुकेशन (Higher Education) देखी जाती है। गुरु बुध को लगातार देखते रहेंगे।

अगर आपकी राशि मीन है तो अगस्त में इस तारीख से गुस्से पर रखें कंट्रोल, नहीं तो..-If your zodiac sign is Pisces then keep control on anger from this date in August, otherwise..

रिलेशन की स्थिति

सप्तम भाव में शुक्र और मंगल रहेंगे। फैमिली वाले भाव में गुरु राहु हैं। 18 अगस्त के बाद अपने गुस्से पर थोड़ा नियंत्रण रखें। जिन लोगों की शादी नहीं हुई है, उन्हें पार्टनर के साथ बढ़िया समय बिताने का मौका मिलेगा। मूवी, डिनर (Movie, Dinner) पर जाने का प्लान बना सकते हैं।

सेहत की स्थिति

हेल्थ भाव (Health Quote) का स्वामी सूर्य शुभ गोचर में आ जाएंगे। शनि और मंगल आमने-सामने एक-दूसरे को ज्यादा प्रभावित करेंगे। जो लोग सर्जरी करवाने की सोच रहे हैं, वो अपनी सेहत का ध्यान रखें।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker