मेदिनीनगर सेंट्रल जेल में छापेमारी, नहीं मिला कोई भी आपत्तीजनक सामान

News Aroma Media

पलामू: मेदिनीनगर सेंट्रल जेल (Medininagar Central Jail) में प्रशासनिक टीम ने छापेमारी (Raid) करते हुए सभी वार्डों का जायजा लिया।

बता दें कि ये छापेमारी अभियान करीबन 3 घंटों तक चली। किस्मे प्रशासनिक टीम के हाथों कोई भी आपत्तीजनक सामग्री (Objectionable Material) नहीं लगी।

छापामारी विश्रामपुर के SDPO सुरजीत कुमार के नेतृत्व में की गई। उनके साथ 6 मजिस्टेट, 70-80 जवान के अलावा महिला सुरक्षाकर्मियों की टीम अलग से लगाई गयी थी।

सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता रखने के लिए छापेमारी

छापेमारी (Raid) में दर्जनों जवानों और पदाधिकारियों के साथ जेल के अंदर बने एक एक बैरक की जांच की गई। बता दें कि मेदिनीनगर सेंट्रल जेल में 1100 के आसपास कैदी-बंदी बंद हैं।

इसमें कई बड़े अपराधी, उग्रवादी एवं नक्सली शामिल है। यहीं कारण है, की जेल की सुरक्षा व्यवस्था (Security System) की नियमित समय पर जांच की जाती है।

x