विदेश

PM मोदी ने की दिवंगत शिंजो आबे की पत्नी से मुलाकात

टोक्यो: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने मंगलवार को जापान (Japan) के पूर्व प्रधानमंत्री दिवंगत शिंजो आबे (Late Shinzo Abe) की पत्नी अकी आबे (Aki Abe) से यहां अकासाका पैलेस (Akasaka Palace) में मुलाकात की और इस अपूरणीय क्षति पर गहरी संवेदना व्यक्त की।

आबे (67) की आठ जुलाई को उस समय गोली मारकर हत्या (Murder) कर दी गई थी, जब वह दक्षिणी जापानी शहर नारा में चुनाव प्रचार (Election Campaign) के दौरान एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टोक्यो (Tokyo) में जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे के राजकीय अंतिम संस्कार (Funeral) में मंगलवार को उन्हें पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।

इस मौके पर उन्होंने कहा कि भारत-जापान की दोस्ती पर यकीन करने वाले शिंजो आबे एक महान नेता और एक असाधारण मानव थे।

विदेश मंत्रालय ने किया ट्वीट

विदेश मंत्रालय ने ट्वीट किया, ‘‘राजकीय अंतिम संस्कार के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आबे की पत्नी अकी आबे से अकासाका पैलेस में मुलाकात की।
प्रधानमंत्री ने आबे से जुड़ी प्रिय यादों को याद किया और अपूरणीय क्षति पर गहरी संवेदना व्यक्त की।’’
मंत्रालय ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने अपनी संवेदना व्यक्त करने के लिए प्रधानमंत्री किशिदा (Prime Minister Kishida) के साथ संक्षिप्त मुलाकात की।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker