झारखंड

गिरिडीह में कुंती देवी हत्याकांड में एक नाबालिक सहित 6 आरोपियों को पुलिस ने दबोचा, अवैध संबंध के कारण…

गिरिडीह: 10 दिन पहले जिस कुंती देवी का मर्डर (Murder) कर दिया गया था, उस कांड का खुलासा रविवार को पुलिस ने कर दिया है।

मामला गिरिडीह जिले (Giridih) के बगोदर थाना (Bagodar Police Station) क्षेत्र का है।

इस हत्याकांड में बगोदर थाना पुलिस ने एक नाबालिग समेत 6 लोगों को अरेस्ट किया है।

आरोपियों में डुमरी थाना (Dumri Police Station) के कुलगो गांव की मीना देवी, बगोदर के जरमुने गांव की बंसती देवी, निमियाघाट थाना क्षेत्र के रागांमाटी गांव के मुकेश साव, हजारीबाग (Hazaribagh) के विष्णुगढ़ के बसरिया गांव के प्रेम कुमार और जरमुने गांव के हरिआम रविशंकर शामिल हैं।

पुलिस के अनुसार, कुछ आरोपी अभी भी फरार हैं। उन्हें तलाशने और गिरफ्तार करने की कोशिश की जा रही है।

अवैध संबंध के कारण हुई थी हत्या

पुलिस ने घटना में प्रयुक्त मारुति ओमनी वैन के साथ एक बाइक और मृतका की पायल व 13 हजार रुपए बरामद किए हैं।

बताया जा रहा है कि यह रकम महिला की हत्या के लिए आरोपियों द्वारा किलरों को दी गई थी।

पुलिस के अनुसार, कुंती देवी हत्याकांड के खुलासे में CCTV कैमरे की भूमिका महत्वपूर्ण रही।

कुंती देवी की हत्या गांव के ही भुनेश्वर साव के साथ अवैध संबध होने के कारण की गई थी।

इस घटना को अंजाम देने की साजिश में भुनेशवर साव की पत्नी बसंती देवी, बेटा हरिओम रविशंकर और भांजा शामिल थे।

मर्डर के लिए अजय कुमार को ₹300000 की सुपारी दी गई थी।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker