झारखंड

रांची हिंसा मामले में पुलिस ने दो दर्जन लोगों को हिरासत में लिया, पूछताछ जारी

पूछताछ के बाद हो सकती है और लोगों की गिरफ्तारी

रांची: राजधानी के मेन रोड (Main Road) में पिछले शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद हुए उपद्रव के मामले में सोमवार को  पुलिस ने दो दर्जन से अधिक लोगों को हिरासत में लिया है, जिनसे कोतवाली थाने में पूछताछ जारी है।

संभावना है कि इनसे पूछताछ के बाद अभी कुछ और लोगों की गिरफ्तारियां भी हो सकती हैं, जिन्हें पुलिस हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ कर सकती है।

मालूम हो कि कल रांची पुलिस ने शहर के अलग-अलग इलाकों से आठ लोगों को हिरासत में लिया था।

हिरासत में लिए गए लोगों से डेली मार्केट (Daily Market) थाने में पूछताछ कर रही है, वहीं पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

दस हज़ार अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

गौरतलब है कि राजधानी रांची में 10 जून को जुमे की नमाज अदा करने के बाद मेन रोड स्थित डेली मार्केट के पास उपद्रवियों ने कई पुलिसकर्मी को निशाना बनाया था।

उपद्रवियों ने पुलिस पर पत्थरबाजी और फायरिंग (Firing) भी की थी, जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 22 नामजद और दस हज़ार अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की थी।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker