विदेश

पोस्टल बैलेट से पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने डाला अपना वोट, जेल से…

Pakistan Tehreek-e-Insaf: पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (Tehreek-e-Insaf) के संस्थापक इमरान खान (Imran Khan) ने गुरुवार को अद‍ियाला जेल से डाक मतपत्र के माध्यम से आम चुनाव के लिए अपना वोट डाला। स्थानीय मीडिया ने यह जानकारी दी।

हालांकि, खान की पत्नी बुशरा बीबी मतदान नहीं कर सकीं, क्योंकि डाक मतदान प्रक्रिया पूरी होने के बाद उन्हें दोषी ठहराया गया और गिरफ्तार (Arrested) कर लिया गया।

देश के नागरिक होने के नाते हमें कर्ज चुकाना है

डॉन ने जेल अधिकारियों के हवाले से बताया कि केवल वैध कम्प्यूटरीकृत राष्ट्रीय पहचान पत्र (CNIC) वाले कैदियों को ही मतदान करने की अनुमति दी गई है।

बुधवार को X पर एक पोस्ट में, PTI के केंद्रीय सूचना सचिव रऊफ हसन ने कहा था कि पूर्व प्रधान मंत्री खान ने देश की गरिमा, सम्मान और संप्रभुता को बहाल करने और लोगों का कल्याण सुनिश्चित करने के लिए अपना जीवन सहित सब कुछ समर्पित कर दिया है।

हसन ने कहा, “देश के नागरिक होने के नाते हमें कर्ज चुकाना है। हमें अपने वोट का इस्तेमाल उस सड़ी-गली व्यवस्था को खत्म करके Pakistan का चेहरा बदलने के लिए करना चाहिए, जिसने देश और इसके लोगों पर बुरी पकड़ बना रखी है।”

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker