खेल

T-20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के चीफ कोच होंगे राहुल द्रविड़, जय शाह ने…

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) के सचिव जय शाह ने पुष्टि की कि राहुल द्रविड़ इस साल जून में होने वाले T-20 विश्व कप तक भारत के मुख्य कोच बने रहेंगे।

Rahul Dravid Chief Coach of Team India: भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) के सचिव जय शाह ने पुष्टि की कि राहुल द्रविड़ इस साल जून में होने वाले T-20 विश्व कप तक भारत के मुख्य कोच बने रहेंगे।

द्रविड़ का अनुबंध पिछले साल One Day World Cup के बाद समाप्त हो गया था लेकिन उन्हें कार्यकाल तय किए बिना उनके सहयोगी स्टाफ के साथ दिसंबर जनवरी में दक्षिण अफ्रीका के दौरे तक पद पर बने रहने के लिए कहा गया था।

rahul-dravid-will-be-the-chief-coach-of-team-india-in-t-20-world-cup-jai-shah

लेकिन शाह ने कहा कि उन्होंने वेस्टइंडीज और अमेरिका में होने वाले टी20 विश्व कप तक द्रविड़ को मुख्य कोच बनाए रखने का फैसला करने से पहले इस पूर्व कप्तान के साथ बातचीत की।

शाह ने बुधवार को यहां एक कार्यक्रम से इतर कहा,‘‘विश्व कप के बाद राहुल भाई को तुरंत ही South Africa दौरे पर जाना पड़ा। इस बीच हमारी मुलाकात नहीं हो पाई जो आखिर में आज संभव हुई।’’

rahul-dravid-will-be-the-chief-coach-of-team-india-in-t-20-world-cup-jai-shah

उन्होंने कहा,‘‘आप Rahul Dravid जैसे सीनियर व्यक्ति के अनुबंध को लेकर चिंतित क्यों हैं। वह टी20 विश्व कप में भी कोच बने रहेंगे।’’

शाह ने हालांकि संकेत दिए कि T-20 विश्व कप से पहले उनके बीच कुछ दौर की बातचीत होगी।

उन्होंने कहा,‘‘ जब भी समय मिलेगा मैं उनसे बात करूंगा। अभी लगातार श्रृंखलाएं हो रही हैं। वे पहले दक्षिण अफ्रीका में थे और फिर अफगानिस्तान के खिलाफ श्रृंखला हुई और अब हम England के खिलाफ खेल रहे हैं। हमारी इस बीच कोई बातचीत नहीं हुई।’’

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker