भारत

राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने नमाज के लिए ब्रेक पर लगाई रोक, अब…

Rajya Sabha Jagdeep Dhankhar : उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ (Jagdeep Dhankhar) ने नियमों पर बदलाव करते हुए राज्यसभा में शुक्रवार को नमाज के लिए 30 मिनट के अतिरिक्त ब्रेक को हटा दिया। इसके साथ ही सदन के मुसलिम सदस्यों को जुमे की नमाज पढ़ने के लिए दिया जाने वाला 30 मिनट का समय खत्म कर दिया गया है।

30 मिनट का अतिरिक्त ब्रेक समाप्त

राज्यसभा सभापति जगदीप धनखड़ ने बीते 8 दिसंबर को सदन को बताया कि लोकसभा के समय के साथ मिलान करने के लिए शुक्रवार को बैठकों का समय बदला गया है। दरअसल DMK सांसद Tiruchi N. Shiva ने बताया था कि कामकाज की संशोधित सूची में शुक्रवार, 8 दिसंबर को दोपहर 2 बजे एक Agenda सूचीबद्ध किया गया।

उनके मुताबिक राज्यसभा में प्रक्रिया और संचालन नियमों के मुताबिक शुक्रवार को 30 मिनट का अतिरिक्त lunch break दिया जाता है, ताकि उच्च सदन के मुस्लिम सदस्य नमाज अदा कर सकें।वैसे सदन की नियम पुस्तिका में नमाज का कहीं कोई जिक्र नहीं है, लेकिन शुक्रवार को सदन की बैठक दोपहर के भोजन के बाद 2.30 बजे बैठती है।

इस पर सभापति धनखड़ ने कहा कि लोकसभा दोपहर 2 बजे बैठती है। संसद का अभिन्न अंग होने के नाते, लोकसभा और राज्यसभा को जहां तक संभव हो, एक ही समय का पालन करना चाहिए। इसी के साथ 30 मिनट का अतिरिक्त ब्रेक समाप्त कर दिया गया।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker